Good News : अब भारत में लगेगी सिंगल डोज वैक्सीन, जॉनसन एंड जॉनसन ने दी मंजूरी

इसमें बताया गया था कि भारत में सिंगल डोज वैक्सीन के इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन EUA के लिए आवेदन किया गया है

Good News : अब भारत में लगेगी सिंगल डोज वैक्सीन, जॉनसन एंड जॉनसन ने दी मंजूरी

अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड-19 के खिलाफ सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। भारत में मंजूरी पाने वाली यह पांचवी वैक्सीन है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी है। बीते गुरुवार को कंपनी ने बयान जारी किया था। इसमें बताया गया था कि भारत में सिंगल डोज वैक्सीन के इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन EUA के लिए आवेदन किया गया है।


मंडाविया ने ट्वीट किया, ‘भारत ने अपनी टीके की टोकरी बढ़ा ली है! जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोविड-19  वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है। अब भारत के पास पांच EUA वैक्सीन हैं.’ उन्होंने लिखा, ‘यह कोविड-19 के खिलाफ भारत के संयुक्त लड़ाई के आगे बढ़ाएगा।’ EUA के लिए आवेदन करते वक्त कंपनी ने कहा था कि यह एक पड़ाव होगा, जो भारत और दुनिया के लोगों तक कोविड-19 सिंगल डोज वैक्सीन लाने का रास्ता तैयार करेगा। इससे पहले कंपनी ने कहा था कि जॉनसन एंड जॉनसन के विश्व स्तर पर आपूर्ति में बायोलॉजिकल ई बड़ी भूमिका निभाएगा।

बीती 5 अगस्त को जॉनसन एंड जॉनसन ने EUA के लिए आवेदन किया था. अमेरिकी फार्मा कंपनी ने दावा किया था कि क्लीनिकल ट्रायल में गंभीर बीमारी से बचाने में उनकी वैक्सीन 85 फीसदी असरदार रही है. इसके अलावा वैक्सीन ने डेल्टा और कोरोना वायरस के नए वेरिएंट्स के खिलाफ बेहतर सुरक्षा का प्रदर्शन किया था। डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते कहर के बीच नई वैक्सीन की एंट्री अहम साबित हो सकती है।