Coronavirus Vaccine को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए अभी सिर्फ किसे मिलेगी वैक्सीन

कई वैक्सीन कंपनियों को टीके के आपात इस्तेमाल की अनुमति भी मिल गई है। एक अनुमान के मुताबिक अगले साल की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी

Coronavirus Vaccine को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए अभी सिर्फ किसे मिलेगी वैक्सीन

दुनियाभर में एक बार फिर तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता दिखाई दे रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब वैक्सीन को लेकर भी चर्चा जोर पकड़ती जा रही है। कई वैक्सीन कंपनियों को टीके के आपात इस्तेमाल की अनुमति भी मिल गई है। एक अनुमान के मुताबिक अगले साल की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। ऐसे में इस साल के अंत तक लाखों वयस्कों को तो कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका होगा लेकिन बच्चों को अभी भी वैक्सीन के लिए लंबा इंतजार करना होगा।

बच्चों में वैक्सीन की देरी की सबसे बड़ी वजह ये है कि उन्हें इसके ट्रायल में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में ये वैक्सीन बच्चों के लिए कितनी सुरक्षित है इसके बारे में दवा कंपनियों को अभी जानकारी नहीं है। दवा कंपनियां कोरोना वैक्सनी बाजार में आने के बाद बच्चों के लिए भी ट्रायल शुरू करेंगी। हालांकि, ब्रिटेन ने फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को इस विकल्प के साथ अनु​मति दी जा चुकी है कि आपातकालीन स्थिति में बच्चों का भी टीकाकरण किया जा सकता है।