अब पारंपरिक युद्ध नहीं बल्कि होगा परमाणु हमला,पाकिस्तान के रेल मंत्री की भारत को धमकी

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने एक बार फिर भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है।

अब पारंपरिक युद्ध नहीं बल्कि होगा परमाणु हमला,पाकिस्तान के रेल मंत्री की भारत को धमकी
sheikh rashid pak railway minister

अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने एक बार फिर भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। शेख राशिद ने दावा किया है कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो यह पारंपरिक युद्ध नहीं बल्कि सीधे परमाणु हमला होगा जिसमें असम तक को निशाना बनाया जा सकता है।

एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं जिसकी पहुंच असम तक है। इतना ही नहीं बल्कि शेख रशीद ने यह भी कहाकि इन परमाणु हमलों में मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होगा।

इंटरव्यू में शेख राशिद ने यह भी कहा कि अगर भारत ने पाकिस्‍तान पर हमला किया तो ‘परंपरागत युद्ध’ की कोई गुंजाइश नहीं होगी। यह खूनी और आख‍िरी जंग होगी। यह एटमी जंग होगी। और हमारे हथियार मुसलमानों को बचाते हुए असम तक टारगेट कर सकते है। शेख राशिद का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इंटरव्यू के दौरान वैश्विक राजनीति के समीकरणों पर बात करते हुए रशीद ने कहा कि आज चीन अपने नए दोस्तों नेपाल, श्रीलंका, ईरान और रूस के साथ नया ब्लॉक बना रहा है जबकि चीन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन के खिलाफ खड़ा है। ऐसे में पाकिस्तान को चीन का साथ देना चाहिए।

यह पहली बार नहीं है जब रशीद ने भारत को परमाणु हमले की धमकी है है। पिछले साल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भी रशीद ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी।

उस समय रशीद ने कहा था कि अब ऐसा युद्ध नहीं होगा कि 4-6 दिन तक टैंक, तोपें चलेंगी। अब सीधे-सीधे परमाणु युद्ध होगा। हम भारत पर 100-150 ग्राम के परमाणु बम गिराएंगे जो किसी भी खास टारगेट पर मार कर सकते हैं।