अब यूपी में गौवंशों की होगी अपनी पहचान, कान पर लगे टैग में होगा पूरा ब्यौरा

उत्तर प्रदेश में अब हर गौवंश को अलग-अलग यूनिक नंबर दिया जा रहा है। ये नंबर पीले कार्ड में लिख कर गाय समेत अन्य गौवंशों के कान पर टैग किया जायेगा

अब यूपी में गौवंशों की होगी अपनी पहचान, कान पर लगे टैग में होगा पूरा ब्यौरा

उत्तर प्रदेश में अब हर गौवंश को अलग-अलग यूनिक नंबर दिया जा रहा है। ये नंबर पीले कार्ड में लिख कर गाय समेत अन्य गौवंशों के कान पर टैग किया जायेगा। ये एक तरह से गौवंशों के लिए आधार कार्ड होगा। 

इस ईयर टैग के लिए पशु के मालिकों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा। ये यूनिक नंबर 12 अंकों का होगा। एक खबर के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में पशुपालन विभाग ने इसकी कार्रवाई शुरू भी कर दी है। ये टैगिंग पशुओं को टीके लगाने के दौरान की जायेगी।

उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव भुवनेश कुमार ने जानकारी दी है कि प्रदेश में गौवंशों को टीका लगाते वक्त पशु की ईयर टैगिंग अनिवार्य की गई है, जिसके तहत पीले कार्ड को पशु के कान में लगाया जा रहा है। 

इसमें पशु की उम्र, क्षेत्र, प्रजाति, ब्रिडिंग और टीकाकरण की स्थिति के साथ-साथ दूध की मात्रा कद-काठी और पशु पालक का नाम, आधार व फोन नंबर की जानकारी लिखी जा रही है।