Zomato केस : डिलीवरी ब्वॉय की शिकायत पर अब महिला के खिलाफ भी FIR
अब तक पीड़िता बनी हितेश चंद्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय कामराज और महिला ग्राहक हितेशा चंद्राणी की बीच हपुआ हाथापाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। अब तक पीड़िता बनी हितेश चंद्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जोमैटो (Zomato) कर्मी कामराज पर हमले का आरोप लगाने वाली कंटेट क्रिएटर और मेकअप आर्टिस्ट हितेशा चंद्राणी के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि, चंद्राणी ने जोमैटो कर्मी पर हमले का आरोप लगाया था, जिसके बाद उसे अरेस्ट किया गया था।
कामराज की शिकायत पर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 355 (हमला करने), 504 (अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी महिला ने डिलीवरी ब्वॉय को चप्पल से पीटा, गालियां दी और फिर बाद में उसी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवा दी। यह एफआईआर कामराज की शिकायत पर दर्ज कराई गई है। इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।