हादसा नहीं हत्या: कांस्टेबल पत्नी को घुमाने ले गया हिमाचल, पहाड़ से धक्का दिलाकर कराई हत्या

राजस्थान के झालावाड़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

हादसा नहीं हत्या: कांस्टेबल पत्नी को घुमाने ले गया हिमाचल, पहाड़ से धक्का दिलाकर कराई हत्या

राजस्थान के झालावाड़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपनी गर्ल फ्रेंड के चक्कर में अपनी कांस्टेबल पत्नी को पहले तो हिमाचल घूमाने ले गया. और फिर पहाड़ की चोटी से धक्का (Push Cliff) दे दिया. पुलिस ने महिला कांस्टेबल की लाश क्षत विक्षत हालत में बरामद कर लिया है.


जानकारी के अनुसार असनावर थाने में कार्यरत कांस्टेबल रेखा शर्मा की उसके पति हरियाणा, सिरसा निवासी विनीत शर्मा से 2014 में बेटी के जन्म के बाद से अनबन चल रही थी। इसके बाद उसने पत्नी व बच्ची से मिलने के लिए असनावर आना भी छोड़ दिया था। कांस्टेबल रेखा ही लोक लाज के चलते उससे मिलने चली जाती थी। पति जमशेदपुर में टाटा मोटर कंपनी में काम करता है। एक बार पत्नी को बिना बताए वह दो महीने की छुट्टी पर चला गया और पत्नी का फोन भी नहीं उठा रहा था। इस पर पत्नी ने उसकी कंपनी में फोन लगाकर दोनों के बीच में चल रहे मन मुटाव की जानकारी दे दी। जब वह वापस आया तो उसके अधिकारी ने विनीत को फटकार लगाई। इससे वह इतना खफा हो गया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की याेजना बना डाली। 


वहीं पुलिस के मुताबिक जिले के बकानी इलाके के सलावद गांव निवासी महिला कांस्टेबल रेखा शर्मा पिछले दिनों अवकाश लेकर पति के साथ हिमाचल प्रदेश गई थी. जहां से उसकी संदिग्ध हालत में लाश मिली है. पति विनीत ने पुलिस को बताया कि रेखा सेल्फी ले रही थी. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पहाड़ी से नीचे गिर गई.


वहीं घटना के बाद मृतक कांस्टेबल के भाई लालचंद ने हत्या की साजिश आशंका जताते हुए उसकी पाई और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसके आधार पर हिमाचल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गुनाहों को काबुल कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था. ऐसे में उसने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची और पहाड़ से उसे धक्का दे दिया.