Kangana Ranaut के ऑफिस को रिपेयर करने के लिए तैयार नहीं हो रहा कोई आर्किटेक्ट! BMC पर लगायाा गंभीर आरोप

बॉलीवुड की 'पंगा गर्ल' कंगना रनौत ने एक बार फिर से BMC पर निशाना साधा है। दरअसल, कंगना ने ट्वीट कर ये आरोप लगाया है कि......

Kangana Ranaut के ऑफिस को रिपेयर करने के लिए तैयार नहीं हो रहा कोई आर्किटेक्ट! BMC पर लगायाा गंभीर आरोप

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का पाली हिल स्थित ऑफिस बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने अवैध निर्माण बताते हुए सितंबर 2020 में तोड़ दिया था. अभिनेत्री ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा जा खटखटाया. कोर्ट ने कंगना रनौत के हक में फैसला सुनाते हुए बीएमसी को खूब फटकार भी लगाई थी. हालांकि, ऐसा लगता है कि पिछले साल शुरू हुई बीएमसी और कंगना रनौत की जंग अभी भी जारी है. कंगना के हालिया ट्वीट कुछ इसी ओर इशारा करते हैं. अपने नए ट्वीट्स में कंगना ने बीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बॉलीवुड की 'पंगा गर्ल' कंगना रनौत ने एक बार फिर से BMC पर निशाना साधा है। दरअसल, कंगना ने ट्वीट कर ये आरोप लगाया है कि बीएमसी की धमकियों की वजह से ही उन्हें मुंबई में अपने ऑफिस को फिर से बनाने के लिए कोई आर्किटेक्ट नहीं मिल रहा है। आपको बता दें कि बीएमसी के द्वारा ही कंगना के ऑफिस को तोड़ा गया था, जिसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बीते दिन अपने टूटे हुए ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर सबको चौंका दिया था.  कंगना का कहना है कि वह अपने उस ऑफिस का फिर से निर्माणा कराना चाहती हैं, जो कि बीएमसी ने तोड़ दिया था, लेकिन कोई भी आर्किटेक्ट उनका काम करने को तैयार नहीं है. इसकी वजह कंगना ने अपने ट्वीट में बीएमसी द्वारा आर्किटेक्ट्स को धमकी देना बताया है.

कंगना का कहना है कि अब जब वो कोर्ट में बीएमसे के खिलाफ केस जीत चुकी हैं तो भी उन्हें मुंबई में कोई आर्किटेक्ट काम कराने के लिए नहीं मिल रहा है। कंगना ने आरोप लगाया है कि बीएमसी ने ये धमकी दी है कि जो भी आर्किटेक्स इस काम को करेगा, उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

चैन से सोने नहीं दूंगी…

अपने अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा- “कोर्ट ने बीएमसी के मूल्यांकनकर्ता को साइट का दौरा करने के लिए कहा था, लेकिन कई महीनों के बाद भी वह हमारा फोन नहीं उठाते. पिछले सप्ताह लगातार भागादौड़ी की, लेकिन उसके बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. यह उन सभी लोगों के लिए है जो पूछ रहे हैं कि मैं अपना घर क्यों नहीं ठीक कर रही हूं. कोने-कोने में बारिश हो रही है, मुझे भी इसकी चिंता है.”

कंगना यही नहीं रुकीं. उन्होंने आगे लिखा- “बीएमसी को शर्मा आनी चाहिए, पूरे देश में सबसे भ्रष्ट सिविक बॉडी है. तुम इस लोकतंत्र पर धब्बा हो. इस अवैध विध्वंस में भाग लेने वाले सभी लोगों पर आपराधिक मामले दर्ज करने की योजना है. अगर आप मुझे अपना घर दोबारा बनाने नहीं देंगे तो मैं आपको चैन से सोने नहीं दूंगी.”