बिहार के रूपेश सिंह हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं नीतीश सरकार के मंत्री-तेजस्वी यादव, कोर्ट की निगरानी में हो CBI जांच
अफवाहें फैल रही हैं कि बिहार सरकार के मंत्री इंडिगो एयरलाइंस मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या में शामिल हो सकते हैं. तेजस्वी ने कहा है कि इस घटना में नीतीश कुमार के चहेते मंत्री और अधिकारी की भूमिका हो सकती है.
पटना के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बडा आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के मंत्रियों पर हमला बोला हैं. एक फेसबुक लाइव के दौरान उन्होंने कहा कि अफवाहें फैल रही हैं कि बिहार सरकार के मंत्री इंडिगो एयरलाइंस मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या में शामिल हो सकते हैं. तेजस्वी ने कहा है कि इस घटना में नीतीश कुमार के चहेते मंत्री और अधिकारी की भूमिका हो सकती है. इसके कारण ही घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस कुछ हासिल नहीं कर पायी है. तेजस्वी यादव ने रूपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. सीबीआई जांच भी कोर्ट की निगरानी में हो.
इंडिगो स्टेशन हेड रूपेश कुमार सिंह की हत्याकांड में बिहार पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. अब परिजनों का सब्र का बांध टूट रहा है. रूपेश के पिता शिवजी सिंह ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की मांग की है. पिता ने कहा है की नेताओं के दौरों से उन्हें कोई फायदा नहीं दिख रहा क्योंकि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं ऐसे में सीबीआई ने उनके लिए आखिरी उम्मीद है. वही रुपेश की बेटी आराध्या ने एक बार फिर सरकार से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है और कहा है कि अपराधियों को पहली गोली उनकी मम्मी मारेगी.
गौरतलब है कि रूपेश सिंह हत्याकांड (Rupesh Singh massacre) पर ठनी सियासी रार के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया था कि मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है और आश्वासन दिया था कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में विस्तार से बताते हुए सीएम ने कहा था कि अपराध की घटनाओं के बारे में बात करें तो बिहार देश में 23वें स्थान पर है. राज्य में कानून का पालन किया जाता है. पुलिस मामले में ज्यादा जानकारी जुटा रही है. मामले में स्पीडी ट्रायल होगा ताकि समय पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके. मुझे डीजीपी ने आश्वासन दिया है.
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
पुलिस हवाई अड्डे (Airport) से लेकर उनके अपार्टमेंट पर लगे सभी CCTV को खंगाल रही है. अपार्टमेंट में लगा CCTV कैमरा पिछले कई महीनों से खराब है. इस बीच कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट से ही कातिल उनकी कार के पीछे लगे होंगे और बीच रास्ते में भीड़भाड़ होने की वजह से वे अपनी योजना में कामयाब नहीं हुए और अपार्टमेंट पहुंचते ही रूपेश पर गोलियां दाग दीं.
तेजस्वी ने कहा कि वे पहले से कहते आ रहे हैं कि नीतीश कुमार थक चुके हैं. उनसे बिहार संभल नहीं रहा है. गृह विभाग भी उनके पास है. तभी लॉ एंड आर्डर की ये स्थिति हो हो गयी है. इसके लिए बीजेपी भी जिम्मेवार है. बीजेपी के नेता क्यों बोल रहे हैं, उनके दो-दो उप मुख्यमंत्री हैं, उनके कारण ही नीतीश कुमार की सरकार बनी है. वे बयान देकर पल्ला नहीं झाड़ सकते. बिहार का आलम ये है कि हर दो-तीन घंटे में मर्डर, लूट और रेप. गांव-देहात की बात छोड़िये, शहरों में कांड हो रहे हैं. मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में पैसे वसूल रहे हैं. सिर्फ आरसीपी टैक्स की वसूली होती है.