Bihar Election 2020: नीतीश कुमार ने की पहली वर्चुअल चुनावी रैली, लालू परिवार पर साधा निशाना

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पहली वर्चुअल चुनावी रैली का सोमवार को आजाग कर दिया है।

Bihar Election 2020: नीतीश कुमार ने की पहली वर्चुअल चुनावी रैली, लालू परिवार पर साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव  के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पहली वर्चुअल चुनावी  रैली का सोमवार को आजाग कर दिया है। इसी के साथ जदयू के चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान राज्य सरकार के द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर निशाना साधा।  इस वर्चुअल रैली में हर योजना की बात करते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी राज से उसकी तुलना की। नीतीश ने 2 घंटा 56 मिनट भाषण दिया। इस दौरान एक बार लालू यादव का नाम लिया। वही राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को न काम का अनुभव है और न ही करने में कोई रुचि है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू सहित पूरे परिवार निशाना साधते हुए आगे कहा कि प्रदेश में दलितों की हत्या होने पर हमारी सरकार ने नौकरी देने का प्रावधान किया है। हमने नियम बनाकर दलितों के हित के लिए काम किया और इस पर भी इन लोगों ने राजनीति करनी शुरू कर दी। नीतीश कुमार ने कहा कि हम वोट के लिए राजनीति नहीं करते है और न ही वोट की चिंता करते है। हमारे लिए तो सेवा ही धर्म है। ‘निश्चय संवाद’ में कहा कि लालू जी कहते हैं कि हम लोग बिहार पर भार हैं। आप जेल में हैं तो लोगों को पता चल ही रहा है कि कौन भार हैं। जब आपको काम करने का मौका मिला, तब आप लोगों ने काम क्यों नहीं किया? जब तक मौका मिलेगा सेवा करेंगे। जिसको जो बोलना है, वो बोलता रहे।

 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चंद्रिका प्रसाद यादव (राजद छोड़कर जदयू में आए) का स्वागत है। ऐश्वर्या राय के साथ क्या हुआ? लोग शिक्षा की बात करते हैं। लालू परिवार में एक पढ़ी-लिखी लड़की के साथ क्या हुआ?यह कोण नही जानता है। वही नितीश ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का जिक्र किया, लेकिन  मोदी का नाम नहीं लिया, कोरोना से लड़ाई के बहाने अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए नीतीश ने कई बार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का जिक्र किया, उसके बाद बिहार सरकार की योजनाओ पर फोकस डालाI हमारी सरकार ने भी कोरोना से  बचाव के लिए जरूरी कदम उठाया है। प्रवासी मजदूरों के अपने प्रदेश में लौटने के लिए सरकार ने उनको हरसंभव मदद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर सचेत रहिए और मास्क का प्रयोग जरूर करें। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार (Bihar Election) में विकास के लिए हम हमेशा से प्रयास करते रहे है। इसके लिए केंद्र सरकार से भी हमें मदद मिलती रही है। वही दूसरी और नीतीश ने औपचारिक रूप से चुनाव का जिक्र भी कियाI