राहुल गांधी को लेकर निर्मला सीतारमण का आया बड़ा बयान, कहा-प्रधानमंत्री का अपमान करना उनकी आदत
उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वो पहले के प्रधानमंत्री का भी अपमान करते थे और वह अभी के प्रधानमंत्री का भी अपमान करते हैं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता फर्जी विमर्श गढ़ते हैं, देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होते हैं और संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वो पहले के प्रधानमंत्री का भी अपमान करते थे और वह अभी के प्रधानमंत्री का भी अपमान करते हैं।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जब विदेश गए थे तो राहुल गांधी ने उनकी ओर से लाए गए अध्यादेश को फाड़कर फेंक दिया था। वित्त मंत्री जिस वाकये का हवाला दे रही हैं, वो साल 2013 का है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जब दोषी जनप्रतिनिधियों को चुनाव लड़ने के खिलाफ फैसला दिया था। इस फैसले को निष्प्रभावी बनाने के लिए यूपीए की सरकार ने एक अध्यादेश जारी किया था। उस वक्त राहुल गांधी ने यूपीए की ओर से लाए गए अध्यादेश को बकवास बताते हुए कहा था कि इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए।