दिल्‍ली की निर्भया की वकील लड़ेगी हाथरस गैंगरेप का केस, खुलासा करते हुए किया बड़ा एेलान

खुद सीमा कुशवाह ने हिंदी चैनल से बातचीत में बताया है कि दो दिन पहले ही हाथरस पहुचंकर पीड़ि‍ता के परिवार से मिली सीमा को परिवार ने भी मुकदमा करने की मंजूरी देने के साथ ही पूरी घटना की जानकारी दी है

दिल्‍ली की निर्भया की वकील लड़ेगी हाथरस गैंगरेप का केस, खुलासा करते हुए किया बड़ा एेलान

उत्‍तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक हाथरस गैंगरेप का मुकदमा दिल्‍ली की निर्भया की वकील रहीं सीमा कुशवाह लड़ेंगी। खुद सीमा कुशवाह ने हिंदी चैनल से बातचीत में बताया है कि दो दिन पहले ही हाथरस पहुचंकर पीड़ि‍ता के परिवार से मिली सीमा को परिवार ने भी मुकदमा करने की मंजूरी देने के साथ ही पूरी घटना की जानकारी दी है।

लिहाजा वे इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने को लेकर तैयारियां कर रही हैं। एडवोकेट सीमा कुशवाह ने बताया कि पीड़ि‍ता के भाई से हुई फोन पर बातचीत के बाद वे हाथरस परिवार से मिलने पहुंची जहां उन्‍हें मिलने से रोक दिया गया था। हालांकि इसके बाद भी पीड़ि‍ता का चचेरा भाई उनसे मिलने दिल्‍ली पहुंचा। जहां मुकदमा करने को लेकर सभी जरूरी बातें फाइनल हो गई हैं। इसके साथ ही परिवार से वकालत नामा पर हस्‍ताक्षर कराने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

वे बताती हैं, ‘इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी। हालांकि अभी उत्‍तर प्रदेश सरकार की ओर से गठित की गई एसआईटी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 12 अक्‍तूबर को यह रिपोर्ट आनी है। जिसे देखने के बाद ही हम मुकदमा फाइल करेंगे। अगर एसआईटी की रिपोर्ट में कमियां नजर आएंगी या किसी का कोई बयान दर्ज नहीं हुआ होगा या चीजें बदली गई होंगी तो उससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट भी मूव कर सकते हैं और कोर्ट से निर्देश देने के लिए अपील करेंगे, जिसमें कोर्ट संज्ञान लेने से पहले इस मामले की विभिन्‍न एंगल से दोबारा जांच का आदेश दे सकता है।