UP Elections 2022: निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा ने थामा BSP का दामन
इसे बसपा का बड़ा कदम बताया जा रहा है, क्योंकि पिछले काफी समय से सीमा कुशवाहा देशभर की लड़कियों की रोल मॉडल बनी हुई हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी जोड़तोड़ जारी है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने देश की राजधानी दिल्ली में 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप पीड़िता की वकील सीमा कुशवाहा को अपने पाले में खींच लिया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने सीमा कुशवाहा को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे. इसे बसपा का बड़ा कदम बताया जा रहा है, क्योंकि पिछले काफी समय से सीमा कुशवाहा देशभर की लड़कियों की रोल मॉडल बनी हुई हैं.
यही नहीं, निर्भया गैंगरेप पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने वाली सीमा सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं और इस वक्त आधा दर्जन ज्यादा दुष्कर्म पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत है. इसमें हाथरस गैंगरेप का मामला भी शामिल है. माना जा रहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं.