पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, 1 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू, पालन न करने वालों पर लगेगा 1000 रुपए का जुर्माना

यह आदेश 1  दिसंबर से प्रभावी होगा। इसके साथ ही कोविड से जुड़े नियमों का पालन  ना करने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा

पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, 1 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू, पालन न करने वालों पर लगेगा 1000 रुपए का जुर्माना

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी शहरों और कस्बों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात के कर्फ्यू का आदेश दिया। यह आदेश 1  दिसंबर से प्रभावी होगा। इसके साथ ही कोविड से जुड़े नियमों का पालन  ना करने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा। 1 दिसंबर से सभी होटल, रेस्तरां और विवाह स्थल रात 9:30 बजे बंद हो जाएंगे।15 दिसंबर को इन पाबंदियों की समीक्षा की जाएगी।

आदेश में कहा गया है कि सभी होटल, रेस्तरां और मैरिज पैलेस के खुलने का समय भी 9.30 बजे तक होगा। कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। मुख्यमंत्री ने लोगों को किसी भी परिस्थिति में इन नियमों का उल्लंघन नहीं करने के लिए सचेत किया। आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि कोविड के नियमों का पालन ना करने पर जुर्माना वर्तमान 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये किया जा रहा है।