कोरोना से भी ज्यादा जानलेवा होगी अगली महामारी, तैयार शुरू कर दें, वैक्सीन निर्माता का बड़ा ALERT

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के निर्माताओं ने कहा कि आने वाली महामारियां कोविड-19  से भी अधिक घातक हो सकती है

कोरोना से भी ज्यादा जानलेवा होगी अगली महामारी, तैयार शुरू कर दें, वैक्सीन निर्माता का बड़ा ALERT

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच वैज्ञानिकों ने भविष्य में आने वाली महामारियों को लेकर चेतावनी दी है. ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के निर्माताओं ने कहा कि आने वाली महामारियां कोविड-19  से भी अधिक घातक हो सकती है इसलिए इस महामारी से हमने जो कुछ सीखा है उससे सबक लेना चाहिए और दुनिया को भविष्य में आने वाली महामारियों से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए.

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने 50 लाख से ज्यादा लोगों की जान ली है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, इस महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है और करोड़ों लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, साइंटिस्ट साराह गिलबर्ट ने एक लेक्चर के दौरान यह कहा कि, सच्चाई यह है कि अगली महामारी इससे भी भयानक हो सकती है. यह ज्यादा संक्रामक या घातक या फिर दोनों हो सकती है. साराह गिलबर्ट यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में वैक्सीनोलॉजी की प्रोफेसर हैं. उन्होंने कहा कि यह अंतिम बार नहीं होगा कि जब कोई वायरस हमारे जीवन या आजीविका के लिए खतरा हो, इसलिए हमें भविष्य में ऐसे खतरों और महामारियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. कोविड-19 महामारी के दौरान जो कुछ हमने देखा, सीखा और जाना उससे सबक लेना चाहिए और इसे व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए.