कोरोना को लेकर राहत की खबर-तेजी से घट रही है सक्रिय मामलों की संख्या, देश में कोरोना मरिजों की संख्या 74 लाख के पार

भारत में कोरोना रिकवरी दर में तेजी से वृद्धि के साथ राहत की खबर भी है सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है।

कोरोना को लेकर राहत की खबर-तेजी से घट रही है सक्रिय मामलों की संख्या,  देश में कोरोना मरिजों की संख्या 74 लाख के पार

देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 74 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना रिकवरी दर में तेजी से वृद्धि के साथ राहत की खबर भी है सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है।  ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 72 हजार 614 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. यानी नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा ठीक हुए मरीजों की संख्या है. यह एक अच्छा संकेत है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 61, 871 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1033 लोगों की मौत हो गई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 65 लाख से अधिक मरीज कोरोनोवायरस की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैं। जिसके साथ कोरोना से उबरने वाले लोगों की दर 88 प्रतिशत रही हैI

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत ने अपनी कोरोना परीक्षण क्षमता जनवरी में एक से बढ़ाकर वर्तमान में 9.32 करोड़ से अधिक कर दी है। उच्च परीक्षण के कारण सकारात्मकता दर में लगातार गिरावट आई है। इस समय सकारात्मकता दर 8% पर आ गई है।


 राजस्थान में भी अब  कोरोना का कहर अब कम होता जा रहा है. प्रदेश में लगातार 21 दिन 2000 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद अब गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को प्रदेश में कुल नए आंकड़े 1992 रहे. जिसके बाद प्रदेश कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,71,281 हो गई है.