सामूहिक विवाह में नव विवाहित जोड़ों को Gift में मिला 'बुलडोजर', दुल्हन बोली- थैंक्स योगी जी

विवाह के बाद अन्य गृहस्थी के सामान के साथ जब वर-वधू को बुलडोजर प्रदान किया गया तो लोग चौंक गए.

सामूहिक विवाह में नव विवाहित जोड़ों को Gift में मिला 'बुलडोजर', दुल्हन बोली- थैंक्स योगी जी

बुलडोजर का जादू लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. अब यह योगी सरकार  पार्ट टू का एक प्रकार से प्रतीक चिन्ह बन गया है. इसी कड़ी में प्रयागराज में सामूहिक विवाह में जोड़े को गिफ्ट में ‘बुलडोजर’ दिया गया. यह चौंकाने वाला गिफ्ट युवा चौरसिया समाज की ओर से कटरा में आयोजित सामूहिक विवाह में जोड़ों को दिया गया. इस दौरान नौ जोड़ों ने सात फेरे लिए. विवाह के बाद अन्य गृहस्थी के सामान के साथ जब वर-वधू को बुलडोजर प्रदान किया गया तो लोग चौंक गए. दूल्हे राजा ने कहा कि यह बुलडोजर हमारे बहन बेटियों के सुरक्षा का प्रतीक है, यह उत्तर प्रदेश के विकास का प्रतीक है. वहीं दुल्हन ने सीएम योगी को थैंक्स बोला.

इस मौके पर प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि बुलडोजर यूपी में सुख-शांति का प्रतीक है. इसके माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि यूपी में जहां भी गलत कार्य होगा बुलडोजर बाबा उसको सबक सिखाएंगे. योगी सरकार ने बुलडोजर चलाकर प्रदेश के माफियाका सफाया कर दिया है. दरअसल, गोरखपुर मंडल में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई में शानदार जीत दर्ज की. उधर यूपी में योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण के बाद से बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. प्रदेश के कई जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर जलूस निकाला था.