किसान आंदोलन में नया मोड़,आज शाम किसान नेताओं से मिलेंगे गृहमंत्री अमित शाह
भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने बताया कि हम गृहमंत्री के बुलावे पर आज शाम 7 बजे मिलने जाएंगे।
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार 13 दिन से जारी है। मंगलवार को किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया था। इसकी मियाद खत्म होते ही गृहमंत्री अमित शाह ने किसान संगठनों के नेताओं को मिलने के लिए बुलावा भेजा है। भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने बताया कि हम गृहमंत्री के बुलावे पर आज शाम 7 बजे मिलने जाएंगे। ये मुलाकात तब हो रही है जब बुधवार यानी कल किसान नेताओं और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत होनी है।
We have a meeting with the Home Minister at 7 pm today. We are going to Singhu Border now and from there we will go to the Home Minister: Rakesh Tikait, Spokesperson, Bharatiya Kisan Union pic.twitter.com/IWY2G1rMzZ
— ANI UP (@ANINewsUP) December 8, 2020
राकेश टिकैत ने बताया, 'हम उम्मीद करते हैं कि रास्ता निकलेगा। हमारी मांगे वही हैं इन्हें मानने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।' टिकैत ने बताया कि आज शाम गृहमंत्री से मिलने किसानों के 13-14 नेता जाएंगे। पिछले 13 दिनों से कृषि कानून की वापसी की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर पंजाब और अन्य राज्यों के किसान डटे हुए हैं। केंद्र से लगातार तीन कृषि कानून वापस लेने की मांग की जा रही है।गृह मंत्री ने अनौपचारिक बातचीत के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय किसान संघों को सरकार द्वारा कल की बैठक के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव की जानकारी देगा।
बता दें कि आज सुबह से दोपहर तीन बजे तक किसानों ने चक्का जाम का आयोजन किया था। तीन बजने के बाद किसान सिंघु बार्डर लौट गये, वहां से वे गृहमंत्री अमित शाह से मिलने शाम सात बजे जायेंगे। किसान बिल के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया था।
आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह और किसान नेताओं के बीच ये बैठक तब हो रही है, जब बुधवार को किसानों और सरकार के बीच छठे राउंड की बात होनी है। किसान संगठन इससे पहले भी कई बार मांग करते आए हैं कि कृषि कानून के मसले पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बात करनी चाहिए। हालांकि सरकार और किसानों के बीच होने वाली चर्चा में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल सरकार की ओर से अगुवाई कर रहे हैं।