सुशांत (SSR) केस में नया मोड़, CBI के घेरे में सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज!

अब सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित बिल्डिंग में रहने वाली उनकी एक पड़ोसी ने बड़ा खुलासा किया है

सुशांत (SSR) केस में नया मोड़, CBI के घेरे में सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज!

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Case) का सच क्या है? इसकी जांच में सीबीआई जुटी हुई है जबकि हर दिन ऐसे खुलासे हो रहे हैं जो नई कहानी लेकर सामने आते हैं। अब सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित बिल्डिंग में रहने वाली उनकी एक पड़ोसी ने बड़ा खुलासा किया है। उनके खुलासे से सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Case) का राज और भी गहरा गया है। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला ने बताया है कि 13 जून की रात सुशांत के कमरे की लाइट बंद थी, केवल किचन की लाइट जल रही थी। महिला ने बताया कि ऐसा कभी नहीं हुआ जब ऐसे लाइट बंद होती थी। अक्सर सुबह चार बजे तक सुशांत के कमरे की लाइट जलती रहती थी। उस रात 10.30 बजे ही लाइट बंद हो गई थी।

आपको बता दें कि महिला के मुताबिक 13 जून की रात को सुशांत सिंह के घर पर किसी तरह की पार्टी नहीं हुई थी। महिला ने उस दिन कुछ ना कुछ गलत होने का अंदेशा भी जताया। सुशांत ने पड़ोस में रहने वाली महिला के खुलासे से केस में नया मोड़ आ गया है है। इससे पहले तक कहा जा रहा था कि सुशांत सिंह के घर पर 13 जून की रात पार्टी हुई थी। महिला ने इसे खारिज कर दिया है।

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। सुशांत के फ्लैट पर सीबीआई की टीम ने जांच की।12 फॉरेंसिक एक्सपर्ट और सीबीआई के आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी मौत के दिन की घटना को रीक्रिएट करने पहुंचे। इस दौरान 14 जून को सुशांत की मौत वाले दिन उनके घर में मौजूद हाउसकीपर नीरज, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश सावंत से दोबारा बयान लिए गए। संभावना जताई जा रही है सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है…बता दें कि केस में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं। सुशांत की मौत के बाद उनके पिता केके सिंह ने पटना में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। रिया पर सुशांत की मौत का जिम्मेदार, पैसों की हेराफेरी समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं।

अब तक ईडी, मनी लॉन्ड्र‍िंग मामले में कई बार रिया से पूछताछ कर चुकी है।रिया के अलावा उसके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत और सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी बयान लिए जा चुके हैं। हालाकि रिया और शोविक के बयानों से ईडी संतुष्ट नहीं है। रिया अपनी इनकम और खर्च का साफ ब्यौरा नहीं दे पाई हैं।

बहरहाल सुशांत मौत मामले (Sushant Case) में अब तक सीबीआई की फॉरेंसिक टीम ने सुशांत के घर में लगभग 6 घंटे तक कड़ी जांच-पड़ताल की। सीन रीक्रिएट किया, छत का मुआयना किया। पड़ोसियों के भी बयान लिए गए। पूछताछ में कई बातों का खुलासा हुआ है