बिहार में भाजपा की बहार, पूरे शहर में लगे नीतीश के नए पोस्टर, भाजपा के मुख्यालय में शामिल होंगे PM मोदी
एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है, आज शाम दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी है
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी जीत हासिल हो गई है। अब एक बार फिर नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। एनडीए को कुल 125 और महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है, आज शाम दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी है। पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यालय में जश्न में शामिल होंगे।
बिहार के पटना में भी बीजेपी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगने का सिलसिला जारी है। इन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है और बिहार की जनता का धन्यवाद किया गया है। बिहार चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है। अब एनडीए को बहुमत मिल गया है और बीजेपी एनडीए में सबसे बड़ा दल बना है। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी है। आज शाम पांच बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यालय पहुंचेंगे, साथ ही पीएम मोदी शाम को 6 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे।
Bihar: Posters put up outside BJP office in Patna after NDA registered a victory in #BiharElections
— ANI (@ANI) November 11, 2020
NDA won 125 seats in the state Assembly Polls (BJP 74, JDU 43, VIP 4 and HAM 4) pic.twitter.com/HsihiFUhYH