बन रही है नई Corona वैक्सीन, जड़ से खत्म करेगी महामारी को, अगले साल हो सकता है इंसानों पर ट्रायल

यह वैक्सीन SARS-CoV-2 के साथ-साथ अन्य कोरोना वायरसेज के खिलाफ भी सुरक्षा देगी

बन रही है नई Corona वैक्सीन, जड़ से खत्म करेगी महामारी को, अगले साल हो सकता है इंसानों पर ट्रायल

कोरोना वायरस के खिलाफ सफलता मिलने के बाद अब वेरिएंट्स  का खतरा मंडराने लगा है। महामारी की शुरुआत से ही कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है। ऐसे में कुछ अमेरिकी शोधकर्ताओं ने बचाव के लिए एक खास वैक्सीन डिजाइन की है। यह वैक्सीन SARS-CoV-2 के साथ-साथ अन्य कोरोना वायरसेज के खिलाफ भी सुरक्षा देगी।


समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलाइना के शोधकर्ताओं ने पाया कि 2003 में सार्स और कोविड का कारण बने कोरोना वायरस हमेशा खतरा रहेंगे। ऐसे में शोधकर्ताओं ने एक नई वैक्सीन तैयार की है। फिलहाल इस वैक्सीन का ट्रायल चूहों पर किया गया। नतीजे प्राप्त हुए कि वैक्सीन ने चूहों को ना केवल कोविड-19, बल्कि अन्य कोरोना वायरस से भी बचाया।

जर्नल साइंस में प्रकाशित स्टडी में सेकंड जेनरेशन वैक्सीन पर ध्यान दिया, जो सरबेकोवायरस को निशाना बनाती है. दरअसल, सरबेकोवायरस, कोरोना वायरस के बड़े परिवार का हिस्सा है. साथ ही ये सार्स और कोविड-19 फैलाने के बाद वायरोलॉजिस्ट्स के लिए जरूरी बना हुआ है। जानकार इन वायरस पर प्राथमिकता के साथ काम कर रहे हैं। खास बात यह है कि टीम ने इसमें mRNA का इस्तेमाल किया है, जो फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन की तरह ही है।

हालांकि, इसमें केवल एक वायरस के लिए mRNA कोड डालने के बजाए उन्होंने कई कोरोना वायरस के mRNA को साथ जोड़ दिया है। चूहों को जब यह हायब्रिड वैक्सीन दी गई, तो उसने असरदार तरीके से अलग-अलग स्पाइक प्रोटीन्स के खिलाफ न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज तैयार की। शोधकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि आगे और टेस्टिंग के बाद इस वैक्सीन को अगले साल इंसानी ट्रायल्स तक भी लाया जा सकता है।