नेपाल सरकार ने डेढ़ साल बाद लिया बड़ा फैसला, खुलने जा रही है नेपाल-भारत सीमा

गलवार को नेपाल कैबिनेट की बैठक में इस निर्णय पर मुहर भी लग गई हैैं

नेपाल सरकार ने डेढ़ साल बाद लिया बड़ा फैसला, खुलने जा रही है नेपाल-भारत सीमा

India Nepal Border Opened: नेपाल सरकार ने लगभग डेढ़ साल से बंद चल रही भारत सीमा को खोलने का निर्णय लिया है। मंगलवार को नेपाल कैबिनेट की बैठक में इस निर्णय पर मुहर भी लग गई हैैं। हालांकि, नेपाल सरकार ने सीमा खोलने की तिथि तय नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसी माह सामान्य आवागमन शुरू हो जाएगा। सीमा कब से खोली जाएगी, इसकी फैसला वहां की राज्य सरकारों को करना है। कैबिनेट के फैसले से दोनों देशों के सीमावर्ती इलाकों के लोग उत्साहित हैैं।और बेसब्री से सीमा खुलने का इंतजार कर रहे हैैं।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेपाल सरकार ने 22 मार्च, 2020 से भारत सीमा से आवागमन पर पाबंदी लगा रखी है। केवल मालवाहक वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। पर्यटकों पर भी पाबंदी है। जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की आवश्यकता है, वह अनुमति लेकर आ-जा सकते हैैं। सीमा खुलने से आवागमन सामान्य हो जाएगा, हालांकि वहां के अधिकारियों को आदेश का इंतजार है।