Coronavirus महामारी को लेकर बड़ी चेतावनी, देश में 1 अरब लोग हो सकते हैं संक्रमित

हर दिन इस महामारी को लेकर नए- नए खुलासे हो रहे है

Coronavirus महामारी को लेकर बड़ी चेतावनी, देश में 1 अरब लोग हो सकते हैं संक्रमित

कोरोना वायरस महामारी ने कहर मचा रखा है। हर दिन इस महामारी को लेकर नए- नए खुलासे हो रहे है। वहीं इसे लेकर नीचि आयोग के एक डॉक्टर वी के पॉल का कहना है कि अगर लोगों ने सावधानियां नहीं रखीं तो भारत की करीब 85 फीसदी आबादी यानी एक अरब के करीब आबादी कोरोना से संक्रमित हो सकती है। यानी करोड़ों की संख्या अरबो में पहुंच सकती हैं।

80- 85 फीसदी लोग आसानी से हो सकते है कोरोना के शिकार

डॉक्टर पॉल ने कहा कि लोगों को अब मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने कहा 80 से 85 प्रतिशत लोग एेसे हैं जो आसानी से इस महामारी की चपेट में आ सकते हैं। 

नियंत्रण में है स्थिति

डॉक्टर पॉल ने कहा कि वायरस के पीछे का विज्ञान ऐसा है कि यह एक व्यक्ति से पांच व्यक्तियों में और पांच व्यक्तियों से पचास लोगों में फैल जाएगा।' उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच भी फिलहाल देश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है।

महामारी से पा सकते हैं काबू

डॉक्टर पॉल ने कहा, 'कोई भी वायरस को रोक नहीं सकता है लेकिन हम निश्चित रूप से कुछ नियमों का पालन कर इस पर नियंत्रण पा सकते हैं। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग से इस महामारी को नियंत्रित किया जा सकता है।'

अच्छी इम्यूनिटी है जरूरी

वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 80-85 फीसदी भारतीय अतिसंवेदनशील श्रेणी में हैं और बाकी के 15 फीसदी लोग या तो पहले से ही कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं या फिर उनमें वायरस से लड़ने के लिए अच्छी इम्यूनिटी है।