चन्नी को दो जगह से टिकट देने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने साधी चुप्पी, कहा- सीएम पर फैसला हाईकमान करेगा
इस संबंध में जब कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू से पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध दी। उन्होंने इतना ही कहा कि सीएम फेस का फैसला हाईकमान करेगा
कांग्रेस ने पंजाब में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को दो जगह से चुनाव मैदान में उतारा है। आमतौर पर पार्टियां उसे ही दो सीटों से चुनाव मैदान में उतारती हैं जो चुनाव के मुख्य चेहरे होते हैं। चन्नी चमकौर साहिब व भदौड़ से चुनाव मैदान में होंगे। इस संबंध में जब कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू से पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध दी। उन्होंने इतना ही कहा कि सीएम फेस का फैसला हाईकमान करेगा।
बता दें, कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर चन्नी व सिद्धू दौड़ में हैं। राहुल का पंजाब रैली के दौरान दोनों नेताओं ने मंच से यह बात उठाई थी। राहुल ने यह कहते हुए मौके को संभाला कि वह कार्यकर्ताओं से बातचीत कर सीएम फेस पर जल्द फैसला लेंगे, लेकिन पार्टी ने जिस तरह से चन्नी को दो सीटों से चुनाव मैदान में उतारा है राजनीतिक पंडितों का मानना है कि कांग्रेस चन्नी को सीएम फेस के रूप में प्रस्तुत कर सकती है।
आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नवजोत सिंह सिद्धू ने चंडीगढ़ में मीडियाकर्मियों से बातचीत की।बघेल ने महंगाई को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को हटाए बिना महंगाई से निजात मिलना संभव नहीं है। भूपेश बघेल चंडीगढ में पंजाब कांग्रेस के चुनाव प्रचार में भाग लेने के लिए हुए थे। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर आम जनता पर 24 लाख करोड़ रुपये का बोझ डाल दिया है, जबकि लगाए गए इस सेस का राज्यों को कुछ नहीं मिल रहा है।
Press Conference on Solutions to Employment issues of Punjab. #PunjabModel https://t.co/sZ2LzphJ54
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) January 31, 2022