नवजोत सिद्धू बाेले- मरते दम तक राहुल और सोनिया गांधी का रहूंगा वफादार, 'गुरु' ने सवाल उठाए तो चन्‍नी ने दिया जवाब  

लुधियाना में मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी और पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ राज्‍य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू एक मंच पर नजर आए

नवजोत सिद्धू बाेले- मरते दम तक राहुल और सोनिया गांधी का रहूंगा वफादार, 'गुरु' ने सवाल उठाए तो चन्‍नी ने दिया जवाब   

पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मरते दम तक राहुल गांधी और साेनिया गांधी के साथ रहूंगा व उनका वफादार रहूंगा। कांग्रेस की लुधियाना रैली में पंजाब कांग्रेस के नेताओंं ने एक बार फिर एकजुटता दिखाने की काेशिश की। लुधियाना में मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी और पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ राज्‍य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू एक मंच पर नजर आए।  लेकिन इस दौरान सिद्धू ने एक बार फिर अपनी पार्टी की चन्‍नी सरकार पर ही निशाना साध दिया।

सिद्धू ने रेत की कीमत और खाली सरकारी पदों का मामला उठाकर मुख्‍यमंत्री चन्‍नी को असहज कर दिया। उन्‍होंने कहा‍ कि मैं पंजाब के हित की बात क‍हता रहूंंगा कोई पद दिया जाए या न दिया जाए। सिद्धू ने कहा कि पंजाब चुनाव में 50 फीसद टिकट महिलाओं देंगे।  इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि मरते दम तक राहुल गांधी और साेनिया गांधी का वफादार रहूंगाा। बाद में मुख्‍यमंत्री चन्‍नी ने अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में महिलाओं को बराबरी का हक देंगे।   

सिद्धू के बाद मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने रैली काे संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि पंजाब में माफियाराज खत्‍म करेंगे।  सिद्धूू द्वारा  महंंगे रेत का मुद्दा उठाने के जवाब में चन्‍नी ने कहा कि पंजाब में रेत 22 रुपये प्रति फीट के हिसाब से बिक रही है। सरकार की सोच माफिया राज को खत्‍म करने की  है।