सुलझता दिख रहा है नवजाेत सिद्धू का इस्‍तीफा मामला, सलाहकार ने किया बड़ा खुलासा

दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी से बातचीत के लिए पटियाला चंडीगढ़ जा रहे हैं

सुलझता दिख रहा है नवजाेत सिद्धू का इस्‍तीफा मामला, सलाहकार ने किया बड़ा खुलासा

पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजाेत सिं‍ह सिद्धू के इस्‍तीफे का मामला सुलझता दिख रहा है। नवजाेत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्‍मद मुस्‍तफा ने कहा है कि सिद्धू प्रदेश प्रधान के पद पर बने रहेंगे। बताया जाता है कि मुस्‍तफा ने वीरवार को कहा कि सारे मामले जल्‍द ही सुलझ जाने की उम्‍मीद है। सिद्धू के कल के वीडियो संदेश के बारे में मुस्‍तफा ने कहा कि उन्‍होंने भावुकता में यह बयान दे दिया था। दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी से बातचीत के लिए पटियाला चंडीगढ़ जा रहे हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने उनको बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। वह इसके लिए चंडीगढ़ जा रहे हैं और तीन बजे चंडीगढ़ में पंजाब भवन पहुंच जाएंगे। वह किसी भी बातचीत का स्‍वागत करते हैं।

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को अचानक पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया था। इसके बाद बुधवार को उन्‍होंने अपने ट्विटर हेंडल पर वी‍डियो डालकर अपना पक्ष रखा था और कांग्रेस की चरणजीत सिंह सरकार के कई फैसलों पर सवाल उठाते हुए उस पर निशाना साधा था। उन्‍होंने कहा था कि सच और पंजाब के हित के लिए मरते दम तक लड़ूंगा।