करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कंगना रनौत से की मुलाकात
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने मुंबई में कंगना रनौत के आवास पर मुलाकात की। इस दौरान कंगना रनौत ने सहयोग के लिए सुखदेव सिंह का आभार जताया है।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कंगना रनौत से मुलाकात की. इस मौके पर उनके साथ महाराष्ट्र अध्यक्ष जीवनसिंह सोलंकी भी मौजूद रहे.कंगना रनौत की महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के साथ तकरार जारी है। ऐसे में करणी सेना एक्ट्रेस के फुल सपोर्ट में आगे आई है। रविवार को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कंगना रनौत से मुलाकात कर साथ खड़े रहने का भरोसा जताया है।
दरअसल करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने मुंबई में कंगना रनौत के आवास पर मुलाकात की। इस दौरान कंगना रनौत ने सहयोग के लिए सुखदेव सिंह का आभार जताया है। कंगना रनौत ने सुखदेव सिंह गोगामेडी से कहा कि मुझे खुशी है कि करणी सेना सच के साथ खड़ी है।
गौरतलब है कि कंगाना लगातार महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के खिलाफ हमला बोल रही है। हालांकि बीएमसी ने कंगना का ऑफिस तोड़कर उनके इरादों को कमजोर करना चाहा लेकिन कंगना अब भी डट कर खड़ी है। इसी दौरान कंगना 9 सितंबर को केंद्र सरकार द्वारा दी गई वाई-प्लस (Y+) सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंची थीं।
सुशांत मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद (Kangana Ranaut Latest News) कंगना ने बॉलीवुड में कई लोगों पर ड्रग लेने का आरोप भी लगाया है। लेकिन बीएमसी लगातार कंगना को झटका देने की तैयारी कर रही है। खबरों की माने तो ऑफिस तोड़ने के बाद बीएमसी अब कंगना के घर को भी अवैध निर्माण बता कर तोड़ने की तैयारी में है। कहीं न कहीं कंगना को उद्धव सरकार से पंगा लेना भारी पड़ता जा रहा है।