NEET Exam 2020: सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करने से किया इनकार, 13 सितंबर को देशभर में होगी परीक्षा

शुक्रवार को कोरोना महामारी के मद्देनजर नीट-जेईई की परीक्षा के संबंध में 17 अगस्त के आदेश की समीक्षा के लिए दायर हुई याचिकाएं खारिज कर दीं.

NEET Exam 2020: सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करने से किया इनकार, 13 सितंबर को देशभर में होगी परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2020 को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई चल रही थी. याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा स्थगित करने का आदेश देने से इंकार कर दिया

न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि प्राधिकारी चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच नीट परीक्षा कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। पीठ ने कहा, ‘माफ कीजिए, हम सुनवाई नहीं करना चाहते।’है और कहा कि परीक्षा 13 सितंबर को होगी. NEET Exam 3843 केंद्रों पर 15.9 लाख से अधिक छात्रों के लिए 13 सितंबर को आयोजित होने वाली है. हाल ही में आयोजित JEE Main के विपरीत NEET एक पेपर और पेन-आधारित परीक्षा है 

शुक्रवार को कोरोना महामारी के मद्देनजर नीट-जेईई की परीक्षा के संबंध में 17 अगस्त के आदेश की समीक्षा के लिए दायर हुई याचिकाएं खारिज कर दीं. कोर्ट ने परीक्षाओं को करवाने की मंजूरी दी थी, जिसके बाद कोर्ट से पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया था.

यह याचिका गैर भाजपा शासित पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड के छह मंत्रियों ने दायर की थी. याचिकाकर्ताओं ने दलील दी थी कि उन्होंने ‘नीट/ जेईई’ परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सुरक्षा, और जीवन के अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए अदालत का रुख किया था