NCB ने मुंबई की एक सेशन कोर्ट में कहा-भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की बेल से नाखुश, बोले- 'समाज के लिए ये खतरनाक

। भारती और हर्ष को कुछ दिनों के बाद ही उस वक्त कोर्ट से जमानत दे दी गई थी

NCB ने मुंबई की एक सेशन कोर्ट में कहा-भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की बेल से नाखुश, बोले- 'समाज के लिए ये खतरनाक

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। पिछले साल 21 नवंबर को उनके घर से एनसीबी को मारिजुआना मिला था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी के बाद ड्रग्स रखने और उसके सेवन के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया था। भारती और हर्ष को कुछ दिनों के बाद ही उस वक्त कोर्ट से जमानत दे दी गई थी। हालांकि इस जमानत से एनसीबी बिलकुल खुश नहीं है। अपनी नाराजगी का जिक्र हालिया एक केस के दौरान एनसीबी ने मुंबई की एक सेशन कोर्ट में किया है।


बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके केस में ड्रग एंगल सामने आया। पुलिस ने जांच शुरू की तो कई नामी हस्तियों का नाम सामने आए. एनसीबी ने पुछताछ शुरू की. केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी वैसे-वैसे कई सेलेब्स एनसीबी की रडार पर आ गए। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का नाम सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उनके घर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया था।अंग्रेजी खबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारती और हर्ष को ड्रग्स केस में मिली जमानत के फैसले से एनसीबी खुश नहीं है।

सेशन कोर्ट में एनसीबी ने मजिस्ट्रेट के कोर्ट ऑर्डर पर बात करते हुए कहा कि भारती सिंह और हर्ष को ड्रग्स केस में जमानत मिलना सोसाइटी के लिए एक खतरनाक सिग्नल है। ये दर्शाता है कि हाई प्रोफाइल वाले आरोपी आसानी से छूट जाते हैं। दरअसल, एनसीबी ने यह बात कोर्ट में तब कही, जब वह ड्रग्स केस के एक अन्य आरोपी को लेकर कोर्ट सुनवाई के लिए पहुंचे थे।