ड्रग्स मामले को लेकर दीपिका पादुकोण को लेकर आई बड़ी खबर, NCB ने मैनेजर के घर मारा छापा, चरस और CBD ऑयल बरामद
एनसीबी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वर्सोवा स्थित करिश्मा के घर पर छापेमारी में 1.7 ग्राम चरस और कम से कम दो बोतल भांग का तेल (CBD oil) बरामद हुए
बॉलीवुड में ड्रग्स मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी की जांच एक बार फिर तेज हो गई है। इसी क्रम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाशके घर पर छापेमारी की है। एनसीबी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वर्सोवा स्थित करिश्मा के घर पर छापेमारी में 1.7 ग्राम चरस और कम से कम दो बोतल भांग का तेल (CBD oil) बरामद हुए। करिश्मा प्रकाश से एनसीबी पहले सुशांत सिंह राजपूत मामले के संबंध में दर्ज की गई एफआईआर पर पूछताछ भी की थी।
इस छापेमारी पर एनसीबी के अफसर ने बताया कि बॉलीवुड में ड्रग्स नेटवर्क की जांच में पकड़े गए एक ड्रग्स पैडलर्स से पूछताछ में उसने करिश्मा प्रकाश का नाम लिया था। इसी के आधार पर मंगलवार को उनके घर पर छापेमारी की गई। इसमें 1.7 ग्राम चरस और कम से कम दो बोतल सीबीडी ऑयल बरामद हुआ है।
अधिकारी ने कहा कि छापे के समय प्रकाश घर पर नहीं थीं और उनके घर पर उनके परिचितों की मौजूदगी में तलाशी ली गई। अफसर ने जानकारी दी है कि गुरुवार को करिश्मा प्रकाश को इस मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी ने बुलाया है। उनका फोन स्विच ऑफ है। एनसीबी को नहीं पता है कि वह कहां पर हैं।