NCB Action: बॉलीवुड में मचा हड़कंप,विदेश भाग रहे हैं सितारे

बॉलीवुड में हड़कंप मचा हुआ है। खबरें ये भी आ रही है कि कई सारे फिल्मी हस्ती मुंबई छोड़कर विदेश जाने की तैयारी में जुट गए हैं। कुछ लोग तो भाग चुके हैं।

NCB Action: बॉलीवुड में मचा हड़कंप,विदेश भाग रहे हैं सितारे

अभिनेता  सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Case) की मौत को तीन महीने पूरे हो चुके हैं और उनके फैंस का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भले ही रिया चक्रवर्ती और उनके भाई को गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन सुशांत के फैंस की मांग है कि सुशांत के असली गुनहगार का चेहरा सामने लाया जाए। सुशांत मौत मिस्ट्री से जल्द पर्दा उठाने के लिए तीन केंद्रीय जांच एजेंसियां ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। ड्रग्स एंगल की पड़ताल कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी जारी है। वहीं सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है।

जिन सितारों को पूछताछ के लिए बुलाना है। उन्हें बुलाने से पहले उनके सप्लायर कौन है..वो ड्रग्स कहां से मंगवाते थे। किसके माध्यम से उनतक ड्रग्स पहुंचता था..उस सिंडिकेट से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करके उनसे सारी जानकारी इकट्टा कर ली जाए।

इसको लेकर बॉलीवुड में हड़कंप मचा हुआ है। खबरें ये भी आ रही है कि कई सारे फिल्मी हस्ती मुंबई छोड़कर विदेश जाने की तैयारी में जुट गए हैं। कुछ लोग तो भाग चुके हैं। हालांकि इनलोगों के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। कहने का मतलब है कि एनसीबी मामले (Sushant Case) के तह तक पहुंचने के लिए पूरी कोशिश में लगी है और सफल होती हुई नजर आ रही है। बहरहाल देश की जनता भी चाहती है कि बॉलीवुड में कला के नाम ड्रग का जो कारोबार चल रहा है। उसपर पूर्ण विराम लगाया जाए और सुशांत मौत मिस्ट्री से भी जल्द पर्दा उठे।

आज एनसीबी की टीम ड्रग पैडलर सूर्यदीप मल्हौत्रा के घर पर छापेमारी की है।सूर्यदीप, रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक का स्कूल फ्रेंड है और उसके कई चैट सामने आए हैं। वहीं, रिया चक्रवर्ती और बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन में पकड़े गए सात ड्रग्स पैडलरों को आज ACMM कोर्ट में पेश किया गया। सबसे अहम गिरफ्तारी ड्रग पेडलर केजे उर्फ करमजीत की है। 23 साल के केजे से गांजा और चरस मिला। इन गिरफ्तारियों के बाद ड्रग कनेक्शन की तस्वीर काफी कुछ साफ होती जा रही है।

आपको बता दें कि ड्रग रैकेट में भंडाफोड़ होने के बाद चार ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं जो ड्रग रैकेट के बड़े खिलाड़ी है। करमजीत उर्फ केजे, जैद विलात्रा, अनुज केशवानी और अंकुश अरनेजा। करमजीत रैकेट का बड़ा खिलाड़ी था। एनसीबी इन लोगों की गिरफ्तारी और पूछताछ से उनलोगों के लिए जाल बिछा रही है। जो ड्रग्स रैकेट में फंस चुके हैं…एनसीबी के पास 47 बॉलीवुड सितारों के नाम आ चुके हैं। इसलिए 47 बॉलीवुड सितारों से पूछताछ करने से पहले एनसीबी उनलोगों को गिरफ्तार कर रही है जिन लोगों से ये 47 बॉलीवुड सितारे ड्रग्स खरीदते थे। जिस सिंडिकेट के जरिए ड्रग्स का ट्रासपोर्टेशन होते थे। उनसे पहले निपटने की कोशिश में है। मतलब एनसीबी रिवर्स इंवेस्टिगेशन कर रही है।