नाडा करेगी IPL में खिलाड़ियों के डोप टेस्ट

तीन टीमें तैयार, IPL ट्रेनिंग सेशन पर भी रहेंगी नजरें

नाडा करेगी IPL में खिलाड़ियों के डोप टेस्ट

 IPL की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं। और इनके साथ ही लीग को साफ-सुथरा बनाए रखने की कवायद भी जारी है। इसके लिए भारत की नेशनल ऐंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने खिलाड़ियों के डोप टेस्ट की प्लानिंग पर भी काम शुरू कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि IPL के दौरान एजेंसी करीब 50 डोप टेस्ट करेगी।


इस पूरी कवायद का उद्देश्य है कि खिलाड़ी स्वच्छ प्रतिस्पर्धा में खेलें और किसी भी प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं करें। IPL के दौरान यूएई में NADA 5 डोप कंट्रोल स्टेशन तैयार करेगी। ये सभी यूएई के उन शहरों में होंगे जहां पर लीग के मैच खेले जाने हैं।


डोप टेस्ट के लिए टीमें तैयार, ट्रेनिंग पर भी नजरें


NADA ने IPL में डोप टेस्ट के लिए तीन टीम तैयार की हैं। जो करीब 50 खिलाड़ियों के सैंपल कलेक्ट करेंगी। खिलाड़ियों के ट्रेनिंग सेशन पर भी इन टीमों की नजरें होंगी। टीम के सदस्यों की भी कोरोना जांच की जाएगी। सभी सदस्यों को डोप टेस्ट के मसले पर सख्त रूख अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर एक खिलाड़ी के एक से अधिक टेस्ट भी किए जा सकते हैं।