बिहार में चुनावी गतिविधियां तेज, ओवैसी के बाद अब मुस्लिम लीग ने 13 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान
इसी क्रम में बिहार के मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बाद अब मुस्लिम लीग ने भी चुनावी ताल ठोक दी है
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। सियासी दलों की सरगर्मी और दावे लगातार जारी हैं। इसी क्रम में बिहार के मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बाद अब मुस्लिम लीग ने भी चुनावी ताल ठोक दी है। मुस्लिम लीग ने सीमांचल की 13 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अल्हाज नईम अख्तर ने कहा है कि उनकी पार्टी ने केरल में मुसलमानों को 12% आरक्षण का लाभ दिलाया है और उसी तर्ज पर सीमांचल के लोगों को भी लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीमांचल के मुसलमानों को अबतक उनका राजनैतिक-सामाजिक हक पूरी तरह नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद मॉडल की बात कर ओवैसी साहब मुस्लिम वोटों पर नजर गड़ाकर सीमांचल की जनता को महज लॉलीपॉप दिखा रहे हैं, जबकि हमने केरल में वह खास काम काम कर दिया है। मुस्लिम लीग ने नेता ने कहा कि क्या यही काम ओवैसी साहब ने भी हैदराबाद में यह कर लिया हो तो बता दें।
अख्तर ने कहा कि बिहार में केरल मॉडल पर काम जरूरी है। मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी सीमांचल की 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बिहार के मुसलमानों की बेहतरी को मुद्दा बनायेगी। उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से आरक्षण हमारी पार्टी की मांग है। वो दलितों के साथ लगातार काम और समर्थन हासिल कर रही है।