मुरादनगर श्मशान घाट हादसा: मुख्य आरोपी अजय त्यागी गिरफ्तार, इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मुरादनगर में हुए श्मशान घाट हादसे के मुख्य आरोपी अजय त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अजय पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. दुर्घटना के बाद से ही अजय त्यागी फरार चल रहा था,
गाजियाबाद के मुरादनगर में हुए श्मशान घाट हादसे के मुख्य आरोपी अजय त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अजय पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. दुर्घटना के बाद से ही अजय त्यागी फरार चल रहा था, जिसके बाद गाजियबाद पुलिस ने अजय के उपर ईनाम की घोषणा की थी. गौरतलब है कि बीते दिनों श्मशान घाट पहुंचे 25 लोगों की मौत इमारत के ढहने के कारण हुई जिसका मुख्य कारण घटिया निर्माण कार्य था.
Police have arrested four persons including the main accused contractor Ajay Tyagi (in pic), in connection with Muradnagar roof collapse incident which claimed 24 lives. pic.twitter.com/OQutDg4TcP
— ANI UP (@ANINewsUP) January 5, 2021
अजय त्यागी की गिरफ्तारी के लिए गाजियाबाद पुलिस की करीब पांच टीमें लगी थीं इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अजय त्यागी देखा गया है जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाजियाबाद के बाहर से अजय त्यागी को दबोच लिया। गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने से 24 लोगों की मौत की घटना से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों से बेहद नाराज हैं।
मुख्यमंत्री ने मामले (Cremation accident) में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। कमिश्नर और गाजियाबाद के डीएम समेत कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। मुरादनगर की घटना से नाराज मुख्यमंत्री सोमवार को अधिकारियों पर जम कर बरसे। घटना को अफसरों की गंभीर लापरवाही करार देते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही अक्षम्य है। ऐसे अपराध करने वाले अफसरों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हुआ है. घटना कैसे हुई, इसपर पुलिस का कहना है कि बारिश से बचने के लिए कई लोग इमारत के नीचे खड़े थे जिसे हाल ही में बनाया गया था, तभी यह छत ढह गई और सारे लोग मलबे में दब गए. जानकारी है कि श्मशान घाट में जिस गलियारे की छत ढही है, उसका निर्माण कार्य दो महीने पहले शुरू हुआ था. इस गलियारे को बनाने में करीब 55 करोड़ रुपए की लागत आई थी और इसे 15 दिन पहले ही आम लोगों के लिए खोला गया था.