Delhi Riots के मामले को लेकर ताहिर पर हुआ बड़ा फैसला, नगर निगम ने रद्द की सदस्यता
निगम ने दंगों के आरोपी पार्षद की सदस्यता खत्म कर दी है
नई दिल्ली. फरवरी में दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों (Delhi Riots) के मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) के खिलाफ पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EMCD) ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम ने दंगों के आरोपी पार्षद की सदस्यता खत्म कर दी है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने एक बयान जारी कर कहा है कि 26 अगस्त को इसको लेकर फैसला लिया गया। ताहिर हुसैन वार्ड संख्या 59-ई के पार्षद थे। नगर निगम ने उनकी सदस्यता के निलंबन का आधार सदन की बैठक में बिना बताए अनुपस्थित होना बताया है। दिल्ली दंगों में नाम आने पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने ताहिर को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया था।
बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने ताहिर हुसैन की सदस्यता तब खत्म की है जब बीते 22 अगस्त को दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के आधार पर कोर्ट ने कहा था कि आम आदमी पार्टी से बर्खास्त पार्षद ताहिर हुसैन ने भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया।