फ्रांस के बहाने इस्लामिक आतंकियों का समर्थन करने पर मुनव्वर राणा पर मुकदमा दर्ज
फ्रांस के बहाने इस्लामिक आतंकियों का समर्थन करने पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा पर यूपी की योगी सरकार ने गंभीर धाराओं में तहत मुकदमा दर्ज किया है।
फ्रांस के बहाने इस्लामिक आतंकियों का समर्थन करने पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा पर यूपी की योगी सरकार ने गंभीर धाराओं में तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुनव्वर राणा ने एक समाचार चैनल के इंटरव्यू में फ्रांस में हत्या का 'समर्थन' करते फ्रांस में पैगंबर मुहम्मद के कॉर्टून बनाने पर एक शिक्षक का सिर कलम करने को सही करार दिया था।
रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में राणा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153a, 295a, 298, 505 (1) (बी), 505 (2), 67 और 66 के तहत मामला दर्ज किया है।
मुनव्वर राणा के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि फ्रांस में चार्ली हेब्दो द्वारा विवादास्पद कार्टून पर हत्याओं का उनका औचित्य सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त है। पुलिस ने कहा है कि उनकी टिप्पणी समुदायों के बीच असहमति फैलाएगी, सामाजिक सद्भाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी और सार्वजनिक शांति को भंग करेगी।
मुनव्वर राणा ने क्या कहा था?
शायर मुनव्वर राणा ने फ्रांस में हो रही हिंसक घटनाओं को जायज ठहराते हुए कहा था, ''किसी भी मजहब के बारे में आप कुछ कहें तो आप तैयार रहिए कि आप मारे जा सकते हैं। नफरत फ्रांस ने फैलाई है तो आतंकी तो फ्रांस हुआ न, आतंकी मुसलमान कहां से हो गए? जिसने कार्टून बनाया उसने गलत किया, जिसने कत्ल किया, उसने बहुत गलत किया, लेकिन कोई मेरे मां-बाप का ऐसा गंदा कार्टून बना दे तो हम तो उसे मार देंगे।''