MI vs RCB: मुंबई इंडियन RCB को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुची, MI प्वांइट टेबल में पहले नंबर पर
मुंबई के 16 अंक हो गए हैं और प्वांइट टेबल में पहले नंबर पर रहते हुए टीम ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है।
IPL 13 के 48वे मैच में MI ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लियाI RCB की शुरुआत अच्छी रही, एक समय आरसीबी 15 ओवर्स में दो विकेट के नुकसान पर 131 रन बना चुकी थी। आरसीबी के लिए देवदत्त पडीक्कल ने शानदार 74 रनों की पारी खेली। 131 रनों के स्कोर तक टीम के महज 2 विकेट गिरे थे। लेकिन इसी स्कोर पर पहले एबी डीविलियर्स आउट हुए। इसके दो रन बाद ही 134 रनों के स्कोर पर शिवम दुबे, इसी स्कोर पर देवदत्त पडीक्कल और 138 रनों के स्कोर पर क्रिस माॅरिस भी पवेलियन लौट गए। 131 रनों के बाद आरसीबी के विकेटों की ऐसी पतझड़ शुरू हुई की टीम उससे उबर ही नहीं पाई। और निर्धारित 20 ओवर्स में आरसीबी 164 रनों पर ही अटक गई।
बुमराह इस मैच में कोहली का विकेट लेते ही IPL में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। ऐसा करने वाले वे 16वें गेंदबाज हैं। बुमराह के ओवरऑल टी-20 में भी 200 विकेट पूरे हो गए हैं। लीग में सबसे ज्यादा विकेट Mumbai Indians के ही लासिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने 122 मैच में 170 विकेट लिए हैं।
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन की शुरुआत अच्छी रही, सूर्यकुमार ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली उन्होंने 43 गेंदों में 79 रन 10 चोके और 3 छक्के की मदद से बनाये, सूर्यकुमार की यह पारी मुंबई इंडियन के लिए कारगर साबित हुई, वही ईशान किशन ने 25 रन और डी कॉक ने 18 रन बनायेI हार्दिक पंड्या ने 17 रनों की पारी खेलीI जिसके चलते मुंबई इंडियन 165 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में सफल हुईI मुंबई ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन बनाये और RCB की टीम को हरा दियाI RCB की तरफ से मो. सिराज और चहल ने 2-2 विकेट लिएI
आरसीबी के 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 5 विकेट खोकर जीत हांसिल कर ली। इस जीत के साथ ही मुंबई के 16 अंक हो गए हैं और प्वांइट टेबल में पहले नंबर पर रहते हुए टीम ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है।