मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी जकीउर रहमान लखवी को टेरर फंडिंग केस में 15 साल की जेल, ATC ने सुनाई सजा
लाहौर की एक अदालत ने आज आतंकी जकीउर-उर-रहमान लखवी को आतंकी फंडिंग मामले में 15 साल जेल की सजा सुनाई।
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशन कमांडर आतंकी जकीउर रहमान लखवी (Zakiur Rehman Lakhvi) को अब 15 साल जेल के पीछे गुजारने होंगे. लाहौर की एक अदालत ने आज आतंकी जकीउर-उर-रहमान लखवी को आतंकी फंडिंग मामले में 15 साल जेल की सजा सुनाई। जकीउर रहमान लखवी साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी था. आपको बता दें कि पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी को गिरफ्तार किया था। आतंकी जकीउर को आतंकियों को वित्तीय मदद देने का दोषी पाया गया है। कहा जा रहा है कि जकीउर (Mastermind Lakhvi) ने आतंकवाद को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और आतंकियों को वित्तीय मदद भी दी है।
लखवी के खिलाफ पंजाब के एंटी टेरेरिज्म डिपार्टमेंट ने लाहौर पुलिस स्टेशन में टेरर फंडिंग का केस दर्ज कराया था. उसपर आरोप था कि डिस्पेंसरी के नाम पर पैसा इकट्ठा करता था और उसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में करता था. मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल नए आतंकियों को तैयार करने में किया जाता था.
वहीं भारत ने सितंबर 2019 में लखवी को अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रेवेन्शन एक्ट 2008 (UAPA) के तहत आतंकी घोषित कर दिया था. UNSC भी लखवी को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित कर चुका है. जांच में पता चला था कि जकीउर रहमान लखवी ने ही 26/11 आतंकी हमले का पूरा खाका तैयार करके हाफिज सईद को दिया था.
मुंबई में हुए आतंकी हमले के मामले में हाफिज़ सईद के साथ जकीउर रहमान लखवी भी आरोपी है. इस मामले में भी उसे जेल हुई थी, लेकिन 2015 से ही वो बेल पर बाहर है. बीते दिनों हुई उसकी गिरफ्तारी पर अमेरिका की ओर से भी संतोष जाहिर किया गया था.
अमेरिका ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड एवं आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी गतिविधियों के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी की गिरफ्तारी का स्वागत करते हुए कहा कि आतंकवाद के समर्थन एवं मनी लॉन्ड्रिंग के लिए उसकी जिम्मेदारी तय करने में यह ‘महत्वपूर्ण कदम’ है। बता दें कि देश में खुलेआम घूम रहे आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में लाने के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच पाकिस्तान ने गत शनिवार को लखवी को गिरफ्तार किया था।