मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर को जान से मारने की मिली धमकी, हिंदी में बोल रहा था आरोपी
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर (Threat Call) मेयर को जान से मारने की धमकी दी थी| व्यक्ति ने मेयर के साथ फोन पर काफी अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था|
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) को जान से मारने की धमकी मिली है| प्राथमिक जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर (Threat Call) मेयर को जान से मारने की धमकी दी थी| व्यक्ति ने मेयर के साथ फोन पर काफी अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था| मेयर की शिकायत के आधार पर आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. हालांकि ये धमकी का मामला दिसंबर माह का है. दर्ज करवाई गई शिकायत के मुताबिक पेडनेकर (Kishori Pednekar) को 21 दिसंबर को फोन किया था, लेकिन पुलिस ने मामले को बाहर नहीं आने दिया.
बुधवार को एक बीएमसी महापौर की ओर से इस मामले की पुष्टि की गई है। मेयर की ओर से दी शिकायत में कहा गया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पेडणेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रही हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी की ईडी की जांच पर भी उन्होंने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि ईडी अपने देश की महत्वपूर्ण जांच एजेंसी है। जो भी सच होगा वह इमानदारी से जनता के सामने आएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि आवाज को दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है लेकिन सबके सामने आएगा। मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बताया कि आरोपी ने मेयर पेडनेकर को बीती 21 दिसंबर को शाम 6 बजे कॉल किया था. इस दौरान व्यक्ति ने अपना नाम नहीं बताया. मुंबई की कुछ मीडिया रिपोर्टस की माने तो अज्ञात आरोपी ने मेयर को फोन पर काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. गौरतलब है कि आरोपी हिंदी में बात कर रहा था. कॉल मिलने के दो दिन बाद शिकायत दर्ज करा दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले पर चुप्पी साध रखी थी.
आरोपी तक पहुंची पुलिस
मुंबई पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी को ट्रेस कर लिया गया है और एक टीम पड़ोस के राज्य में उसे पकड़ने के लिए बुधवार को रवाना भी हो गई है। माना जा रहा है कि अगले एक से दो दिन में आरोपी के नाम का खुलासा कर दिया जाएगा।
पंजाब के सीएम को भी मिली थी इसी तरह की धमकी
कुछ दिनों पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी एक अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी ने मोहाली में सीएम सिंह के नाम का पोस्टर चस्पा कर दिया था. इतना ही नहीं आरोपी ने सीएम की हत्या करने वाले को 10 लॉख डॉलर का इनाम देने की घोषणा भी की थी. गौरतलब है कि आरोपी ने इस पोस्टर पर अपना नाम या नंबर के बजाए ई-मेल आईडी छोड़ी थी. पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए साइबर एक्सपर्ट्स की मदद ली थी.