मुम्बई इंडियन्स कोरोना से बचने के लिए स्मार्ट रिंग पहनकर मैच खेलेगी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में होने वाले आइपीएल के लिए बायो-सिक्योर बबल (Smart ring) बनाया है

मुम्बई इंडियन्स कोरोना से बचने के लिए  स्मार्ट रिंग पहनकर मैच खेलेगी

PL की मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए एक बड़ा फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में होने वाले आइपीएल के लिए बायो-सिक्योर बबल (Smart ring) बनाया है और तमाम प्रोटोकॉल भी जारी किए हैं। बावजूद इसके मुंबई इंडियंस अपने स्तर पर खिलाड़ी और टीम के अन्य सदस्यों की सुरक्षा का ध्यान रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि यूएई में अब मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को स्मार्ट रिंग पहने हुए देखा जाए।

 मुंबई इंडियंस ने कोविड 19 से अपने खिलाड़ियों को बचाने के लिए स्पेशल स्मार्ट रिंग से परिचय कराया है।  “ये स्मार्ट रिंग (Smart ring) व्यक्ति की नब्ज (pulse), चाल (movements) और तापमान (temperature) को पूरी तस्वीर पेश करने के लिए मॉनिटर करती है, ताकि दैनिक विश्लेषण में मदद मिले। एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) ने इसी तरह के रिंग हेल्थ डिवाइस का इस्तेमाल किया है।” मुंबई इंडियंस खेल में ही नहीं, बल्कि एक क्लब के तौर पर भी जानी जाती है, जो अपने खिलाड़ियों को एक परिवार के रूप में देखती है। यहां तक कि मुंबई इंडियंस ने खुद अपना बायो बबल बनाया हुआ है। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को पीपीई किट, मास्क, फेस शील्ड और ग्लव्स भी मुहैया कराए हुए हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए सूत्र ने इस स्मार्ट रिंग (Smart ring) की खासियत के बारे में बताया, “अंगूठी(Ring) एक व्यक्ति के महत्वपूर्ण डेटा – हृदय गति(heart rate), हृदय गति भिन्नता (heart rate variation), श्वसन दर (respiratory rate) और शरीर के तापमान (body temperature) को अन्य विवरणों के बारे में बताती है और फिर किसी भी अनियमित प्रवृत्ति को पहले से ही चिह्नित करती है ताकि स्पर्शोन्मुख (asymptomatic) संकेतों को जल्द से जल्द देखा जा सके और निपटा जा सके।”