पहले क्वालिफायर मुकाबले मे मुंबई इंडियन ने delhi capitals को 57 रनों से हराया, बुमराह की फिरकी में फसी DC
मुंबई लीग के फाइनल में पहुंच गई है। जबकि दिल्ली को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे क्वालिफायर की विजेता टीम को हराना होगा।
IPL-13 के पहले क्वालिफायर में पहले क्वालिफायर में मुंबई के लिए सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन ने अर्द्धशतक लगाए। जबकि हार्दिक ने महज 14 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन ठोक दिए। निर्धारित 20 ओवर्स में मुंबई ने 200 रनों का स्कोर खड़ा किया। ईशान किशन 55 रन बनाकर नाबाद रहे। ईशान और हार्दिक पांड्या ने आखिरी 5 ओवर्स में 78 रन बनाए। दोनों ने मिलकर महज 21 रनों पर 50 रनों की साझेदारी पूरी की। 17वां ओवर समाप्त होने तक Mumbai Indians ने 5 विेकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए थे। इसके बाद आखिरी 3 ओवर्स में दोेनों ने 55 रन बनाए। इस दौरान हार्दिक और ईशान के बल्ले से 7 छक्के निकले।
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी delhi capitals की शुरुआत बेहद खराब रही, delhi को शुरूआती झटके बहुत जल्दी लगे, ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन 0 रन पर ही पेवेलियन लोट गए, उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे Ajinkya Rahane भी 0 रन पर ही पेवेलियन लोट गए. पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजा। पृथ्वी का कैच विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने लिया, जबकि रहाणे एलबीडब्ल्यू हुए। इसके बाद दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शिखर धवन को क्लीन बोल्ड किया। ऋषभ पंत 3 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या की बॉल पर आउट हुए। कप्तान श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का दूसरा शिकार बने। delhi की तरफ से Marcus Stoinis ने 65 रनों की पारी खेली वही अक्षर पटेल ने 42 रनों की पारी खेली इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नही कर पाया। मुंबई के 201 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी दिल्ली निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर महज 143 रन तक ही पहुंच सकी।
जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की मदद से IPL-13 के पहले क्वालिफायर में Mumbai Indians ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ ही मुंबई लीग के फाइनल में पहुंच गई है। जबकि दिल्ली को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे क्वालिफायर की विजेता टीम को हराना होगा।