MI vs RR IPL 2020: मुंबई इंडियन ने राजस्थान रॉयल को 57 रनों से हराया, बुमराह ने राजस्थान की निकाली हवा

टॉस जीतकर के बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर 4 विकेट खोकर 193 रन बनाये

MI vs RR IPL 2020: मुंबई इंडियन ने राजस्थान रॉयल को 57 रनों से हराया, बुमराह ने राजस्थान की निकाली हवा

आईपीएल 13 के 20वे मैच में मुंबई इंडियन ने राजस्थान रॉयल को 57 रनों से हराया, टॉस जीतकर के बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर 4 विकेट खोकर 193 रन बनाये,  सूर्यकुमार यादव ने मुम्बई की तरफ से सबसे ज्यादा 79 रन बनाये, वही रोहित शर्मा ने 35 रनों की पारी खेली जिसके चलते मुंबई ने राजस्थान के सामने 193 रनों का स्कोर खड़ा किया वही दूसरी और जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान के खिलाफ मुंबई के लिए जबर्दस्त गेंदबाजी की। बुमराह ने 4 ओवर्स में 20 रन देकर राजस्थान के 4 अहम विकेट चटकाए। बुमराह के शिकार खिलाड़ियों में कप्तान स्टीव स्मिथ, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल और जोफ्रा आर्चर शामिल रहे।

 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान 18.1 ओवर में 136 रनों पर सिमट गई। मुंबई इंडियंस ने यह मैच 57 रनों से जीता। राजस्थान की टीम शुरुआत से  बेपटरी नजर आयी, राजस्थान की टीम को शुरूआती झटकों  ने  ऐसा बेपटरी किया कि टीम उससे उबर ही नहीं पाई। मुुंबई के 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान 18.1 ओवर में 136 रनों पर सिमट गई। जसप्रीत बुमराह  की घातक गेंदबाजी के सामने राजस्थान की टीम ने घटने टेक दिए, अकेले जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए जिससे राजस्थान की टीम लडखडा गयी, जिससे राजस्थान की टीम सिर्फ 136 रन ही बना पायीऔर मैच हार गयीI राजस्थान की तरफ से सिर्फ ओपनर जोस बटलर ही जमकर बल्लेबाजी कर पाए। एक छोर पर बटलर जमे रहे और दूसरे छोर पर एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। जोस बटलर ने 44 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 70 रनों की धुंआधार पारी खेली। लेकिन बटलर के आउट होने के बाद टाॅम करन 15, तेवतिया 5 और श्रेयस गोपाल महज 1 रन बनाकर आउट हो गए।


सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्द्धशतक की मदद से Mumbai Indians ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए राजस्थान राॅयल्स के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा। सूर्यकुमार ने मुंबई के लिए 47 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली। जबकि हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए।