मुंबई इंडियन ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीता IPL-13 का खिताब, रबाडा के सिर सजा पर्पल कैप का ताज
फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रिकॉर्ड पांचवां आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया है।
फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रिकॉर्ड पांचवां आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया है। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम ने 22 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ऋषभ पंत की फिफ्टी के दम पर टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 157 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
दिल्ली के 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई महज 18.4 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर आईपीएल-13 की विजेता बनी। पहली बार IPL फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स के खिताब जीतने का इंतजार और लंबा हो गया है। टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 68 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान रोहित ने अपने 200वें मैच में आईपीएल में कप्तान के तौर पर अपने 3 हजार रन पूरे किए। साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए अपने 4 हजार रन भी पूरे किए।उनके अलावा ईशान किशन ने 33 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से एनरिच नॉर्ट्जे ने दो जबकि कगिसो रबाडा और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिया।
दोनों कप्तानों ने लगाए अर्धशतक
IPL-13 के फाइनल में दोनों टीमों ने एक अनूठे रिकाॅर्ड की भी बराबरी की। मैच में दोनों टीमों के कप्तानों ने अर्धशतक लगाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में Mumbai Indians के कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार अर्धशतक ठोक दिया। यह दूसरी बार है जब फाइनल में दोनों टीमों के कप्तानों ने फिफ्टी लगाई। इससे पहले 2016 के फाइनल में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 69 रन और बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने 54 रन बनाए थे।
रबाडा के सिर सजा पर्पल कैप का ताज
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आईपीएल 2020 की पर्पल कैप हासिल कर ली है। आईपीएल 2020 की पर्पल कैप की रेस में जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज से पीछे रह गए जब उन्हें फाइनल मुकाबले में कोई विकेट नहीं मिला। कगिसो रबाडा ने 30 विकेट के साथ सीजन का अंत किया जबकि बुमराह 27 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। रबाडा ने पिछले साल के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने पिछले साल 25 विकेट चटकाए थे। हालांकि, वो तब हमवतन मोर्ने मोर्केल के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे, जिन्होंने 2012 में दिल्ली के लिए खेलते हुए 25 विकेट चटकाए थे। अब रबाडा इस रिकॉर्ड के अकेले मालिक हैं।
कगिसो रबाडा - 30 विकेट
जसप्रीत बुमराह - 27 विकेट
ट्रेंट बोल्ट - 25 विकेट
युजवेंद्र चहल - 21 विकेट
राशिद खान - 20 विकेट