मुंबई इंडियन ने चेन्नई के किंग्स को 10 विकेट से हराया, मुंबई के गेंदबाजो ने चेन्नई की टीम को रोंदा
सैम करन ही मुंबई के गेंदबाजों का सामना कर सके। जिन्होंने 52 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को कुछ हद तक शर्मिंदगी से बचाया।
IPL 13 के 41वे मैच में मुंबई इंडियन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही वही Mumbai Indians के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने पूरी तरह घुटने टेक दिए। एक समय चेन्नई 43 रनों पर 7 विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। सिर्फ सैम करन ही मुंबई के गेंदबाजों का सामना कर सके। जिन्होंने 52 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को कुछ हद तक शर्मिंदगी से बचाया। अंतिम ओवर्स में इमरान ताहिर ने 13 रनों की और शाुर्दल ठाकुर ने 11 रनों की पारी खेलकर सैम करन का पूरा साथ दिया। चेन्नई के बल्लेबाज किस कदर असहाय नजर आए, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के 6 बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 10 रन बनाए। तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। चेन्नई की टीम 20 ओवर में मात्र 114 रन ही बना पायी
115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 12.2 ओवर में ही बिना विकेट गवाये हासिल कर लियाI ईशान किशन ने नाबाद 68 और क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 46 रन बनाए। आईपीएल में पहली बार चेन्नई लीग राउंड में 8 मैच हारी है। इससे पहले चेन्नई 2010 और 2012 में लीग में 7-7 मैच हारी थी। इस हार के बाद प्ले-ऑफ के लिए चेन्नई का सफर लगभग खत्म हो गया है। उसे अब अपने बचे तीनों मैच जीतने के अलावा बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं, Mumbai Indians सीजन में अपनी 7वीं जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। आज मुंबई की टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शनकियाI
चेन्नई के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
खिलाड़ी रन
रूतुराज गायकवाड 0
फाफ डूप्लेसिस 1
अंबाती रायडू 2
नारायण जगदीशन 0
महेंद्र सिंह धोनी 16
रविंद्र जडेजा 7
सैम करन 52
दीपक चाहर 3
शार्दुल ठाकुर 11
इमरान ताहिर 13