अफगानिस्तान मेें तालिबान आपसी रार, हक्कानी नेटवर्क के नेता से तीखी बहस के बाद मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने काबुल छोड़ा
तालिबान के एक सूत्र ने बीबीसी पश्तो को बताया कि बरादर और शरणार्थियों के मंत्री और आतंकवादी हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख सदस्य खलील उर-रहमान हक्कानी के बीच तीखी नोंकझोंक हुई थी
पिछले हफ्ते अफगानिस्तान मेें तालिबान की अंतरिम सरकार के गठन के साथ-साथ आपसी रार भी छिड़ गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार समूह के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने काबुल छोड़ दिया है। हाल की समय में तालिबान के नेतृत्व में असहमति की अपुष्ट खबरें भी आई हैं। तालिबान के एक सूत्र ने बीबीसी पश्तो को बताया कि बरादर और शरणार्थियों के मंत्री और आतंकवादी हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख सदस्य खलील उर-रहमान हक्कानी के बीच तीखी नोंकझोंक हुई थी।
तालिबान के सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि विवाद के बाद बरादर ने काबुल छोड़ दिया और कंधार चला गया। रिपोर्ट में कहा गया कि कतर में तालिबान के एक वरिष्ठ सदस्य और एक अन्य व्यक्ति ने भी पुष्टि की कि पिछले सप्ताह के अंत में दोनों के बीच बहस हुई थी। सूत्रों ने कहा कि बहस इसलिए छिड़ गई क्योंकि नए उप प्रधानमंत्री बरादर अपनी अंतरिम सरकार के ढांचे से नाखुश है। यह भी बात सामने आई है कि विवाद उपजने का कराण अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का श्रेय लेना है।