मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से लखनऊ लाया जा रहा, रास्ते में खराब हुआ पुलिस काफिले का वज्र-वाहन

उसकी एंबुलेंस को लोकल पुलिस की कई गाड़ियां एस्कॉर्ट कर रही हैं।

मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से लखनऊ लाया जा रहा, रास्ते में खराब हुआ पुलिस काफिले का वज्र-वाहन

बांदा जेल से मुख्तार अंसारी को लेकर पुलिस सुबह 7.35 पर रवाना हुई है। एंबुलेंस में माफिया डॉन को लेकर जेल से केवल एक वज्र वाहन साथ में निकला है। मंडल कारागार से मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस में लेकर तिंदवारी बहुवा फतेहपुर के रास्ते लखनऊ को टीम निकली है। डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी ने मुख्तार को लखनऊ पेशी में ले जाने की पुष्टि की है। मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में चल रहा वज्र वाहन अचानक खराब हो गया। वज्र वाहन में चल रहे स्टाफ ने पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना दी। अब बिना वज्र-वाहन ही मुख्तार अंसारी का काफिला आ रहा है। उसकी एंबुलेंस को लोकल पुलिस की कई गाड़ियां एस्कॉर्ट कर रही हैं।

मंडल कारागार में आधी रात 12 बजे अचानक हलचल बढ़ गयी। डीएम-एसपी और सीएमओ समेत पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी जेल पहुंच गए। यहां जेल में माफिया मुख्तार अंसारी बंद है और उसके विधायक बेटे अब्बास अंसारी के नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर रात 11:30 बजे के करीब एक पोस्ट किया गया कि उनके पिता को लखनऊ ले जाने की तैयारी है। तड़के 3:45 बजे एक एम्बुलेंस जेल पहुंची, इससे माना गया कि मुख्तार को कहीं ले जाया जा रहा है। मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी  ने बताया कि उनके पिता के  दाढ़ में व रीढ़ की हड्डी में दर्द था। शाम को मेडिकल टीम ने उनका डाक्टरी परीक्षण किया था। उनको  सूचना मिली है कि उनके पिता मुख्तार अंसारी को लखनऊ ले जाया जा है।  अगर उन्हें लखनऊ भेजा जाना है तो इसके बारे में उन्हें बताया जाना चाहिए। जबकि अभी तक न तो मुख्तार को इसकी जानकारी दी गई है और न ही उनके घर के लोगों को।