जुकरबर्ग से बोले मुकेश अंबानी- अगले 20 साल में भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में होगा

फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि उन्हें भारत के भविष्य में काफी भरोसा है, इसलिए उन्होंने भारत में निवेश किया है

जुकरबर्ग से बोले मुकेश अंबानी- अगले 20 साल में भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में होगा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अगल 20 साल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन इकोनॉमी में शामिल होगा। फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के साथ एक वीडियो संवाद में उन्होंने यह बात कही। फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि उन्हें भारत के भविष्य में काफी भरोसा है, इसलिए उन्होंने भारत में निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो और फेसबुक दोनों मिलकर वैल्यू एडेड क्रिएटर बन सकते हैं। व्हाट्सऐप के करोड़ों सब्सक्राइबर हैं, जियो के करोड़ों ग्राहक हैं।

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो मार्ट रिटेल अवसरों को भुनाकर हमारे छोटे शहरों कस्बों के छोटे दुकानदारों को जोड़ेगा और इससे लाखों नए रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि जियो देश के सभी स्कूलों को जोड़ने की कोशिश कर रहा है। इसी तरह हेल्थकेयर के क्षेत्र में हम सभी अथॉरिटी के साथ मिलकर उन्हें टेक्नोलॉजी टूल मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं। 

मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो से डिजिटल कनेक्टिविटी आयी। अब वॉट्सऐप पे से डिजिट इंटरएक्टिविटी बढ़ेगी और हम क्लोज ट्रांजैक्शन एवं वैल्यू क्रिएशन की तरफ बढ़ पाएंगे। जियोमार्ट ने असीम ऑनलाइन और ऑफलाइन अवसर प्रदान किये हैं जिससे हमारे देश के छोटे दुकानदारों को डिजिटाइज होने का मौका मिला है।' उन्होंने कहा कि जियो ने फ्री वायस सेवाएं देने की अगुवाई की है। हमें इस पर गर्व है कि जियो अपने नेटवर्क से फ्री वायस सेवाएं देने में सक्षम रहा है।