एक लाख में किया मां ने 4 साल के बेटे का सौदा, 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पवार ने शुक्रवार को कोथरुड थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी.

एक लाख में किया मां ने 4 साल के बेटे का सौदा, 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मां ने अपने 4 साल के बेटे (Mother Sold Son) का सौदा 1 लाख रुपये में कर दिया. पुलिस ने इस मामले में मां सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान प्रियंका पवार, जन्नत बशीर शेख, रेशमा सुतार, तुकाराम निंबले, चंद्रकला माली, भानुदास माली, दीपक तुकाराम म्हात्रे और सीताबाई दीपक म्हात्रे के रूप में हुई है. पवार ने शुक्रवार को कोथरुड थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस के मुताबिक लड़के को उसके पिता को सौंप दिया गया है. पता चला कि आरोपी ने बच्चे को 1.60 लाख रुपये में म्हात्रे को बेच दिया था. पवार द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद, पुलिस ने मामले के अलग-अलग पहलुओं और तकनीकी की जांच की. सीसीटीवी फुटेज की मदद से, उन्होंने एक आरोपी का पता लगाया, जिसने साजिश की बात कबूल ली है.

अंग्रेजी अखबार पुणे मिरर के मुताबिक इस मामले में शिकायतकर्ता ही आरोपी निकला. उसने निंबले नाम के बिचौलिए की मदद से अपने बेटे को बेच दिया. जानकारी के मुताबिक, पवार अपने पति से अलग हैं और उनके दो बच्चे हैं. उनका दूसरा बच्चा सिर्फ 1 साल का है. उसने अपने बड़े बच्चे को बेच दिया क्योंकि वह दोनों बच्चों को खिलाने में असमर्थ थी. कोथरुड थाने के पुलिस निरीक्षक (पीआई) महेंद्र जगताप ने जांच का नेतृत्व किया. कांस्टेबल आकाश वाल्मीकि और विशाल चौगुले ने इलाके के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण करते हुए एक आरोपी महिला के बच्चे को ले जाने के फुटेज पाए. पुलिस ने जैसे ही शेख के स्केच दिखाए और उसे पकड़ा तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.