यूपी पावर कॉरपोरेशन: एक करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं ने कभी जमा ही नहीं किया बिल, योगी सरकार की चली तलवार
उत्तर प्रदेश के पावर कॉरपोरेशन से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो लोगों के होश उड़ा देने वाले है। आपको बता दें कि यूपी पावर कॉरपोरेशन में एक करोड़ नौ लाख उपभोक्ताओं ने कभी बिजली बिल जमा ही नहीं किया
उत्तर प्रदेश के पावर कॉरपोरेशन से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो लोगों के होश उड़ा देने वाले है। आपको बता दें कि यूपी पावर कॉरपोरेशन में एक करोड़ नौ लाख उपभोक्ताओं ने कभी बिजली बिल जमा ही नहीं किया। विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को काली सूची में डाला है। यह काली सूची पावर कॉरपोरेशन के रिकॉर्ड में नेवर पेमेंट (कभी भुगतान न करने वाले) कहलाती है।
पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों से चेकिंग अभियान चलाकर राजस्व वसूली का निर्देश दिया है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक पूर्वांचल डिस्कॉम में 43 लाख उपभोक्ता, मध्यांचल निगम में 33 लाख उपभोक्ता है, जिन्होंने कभी बिजली बिल जमा नहीं किया है।
वहीं लखनऊ में एक लाख उपभोक्ता है। जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद कभी बिजली बिल जमा नहीं किया है। इसमें सिस गोमती के 88 हजार और ट्रांसगोमती क्षेत्र के 22 हजार उपभोक्ता है।
यूपी के डिस्कॉम में कभी बिल जमा नहीं किया है। इस लिस्ट में पूर्वांचल निगम के 43,03,712 , मध्यांचल निगम के 33,45,354 , दक्षिणांचल निगम के 22,02,133 , पश्चिमांचल निगम के 10,94,474 है। वहीं यूपी के कई ऐसे जोन भी शामिल है जिन्होंने बिल जमा नहीं किया। वो ज़ोन इस प्रकार के है…
जोन उपभोक्ता जिन्होंने कभी बिल जमा नहीं किया
आगरा-1 3,20,854
आगरा-2 2,00,553
अलीगढ़ 3,72,665
बांदा 4,10,220
झांसी 3,14,481
कानपुर 5,83,360
अयोध्या 8,10,691
बरेली 6,24,961
देवीपाटन 6,99,475
लेसा (ट्रांसगोमती) 22,356
लेसा (सिस गोमती) 88,023
लखनऊ जोन 10,99,848