मनी लॉन्ड्रिंग केस: एक्शन में ईडी, महेश शर्मा और उनका बेटा गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ईडी ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल (Nursing Scam) के पूर्व सदस्य महेश चंद शर्मा व उनके बेटे मोहित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

मनी लॉन्ड्रिंग केस: एक्शन में ईडी, महेश शर्मा और उनका बेटा गिरफ्तार

राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय एक बार फिर सक्रीय है. खनन घोटाले और जोधपुर शराब दुखा़तिका मामले के बाद अब ईडी ने राजधानी जयपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ईडी ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल (Nursing Scam) के पूर्व सदस्य महेश चंद शर्मा व उनके बेटे मोहित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.मिली जानकारी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ये कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि महेश चंद शर्मा की ओर से जांच में सहयोग नहीं करने के बाद ईडी की ओर से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। महेश को ईडी की ओर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए।

बता दें कि नर्सिंग काउंसिल (Nursing Scam) के पूर्व सदस्य महेश चंद शर्मा पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हैं. एसीबी ने शर्मा को 29 अगस्त 2013 को एक अस्पताल के लिए 5 लाख रु. की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद 3900 से ज्यादा पेज का चालान पेश किया था जिसमें 28 साल की नौकरी में 44 लाख के वेतन में 14 करोड़ की सम्पति जमा करने की बात सामने आई थी.

वहीं ईडी का मानना है कि महेश शर्मा के पास 100 करोड़ की संपति हो सकती है. ऐसे में ईडी शर्मा से आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ कर रही है. ऐसे में सहयोग ना करने के आरोप में ईडी ने शर्मा और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया.