ममता पर मोदी के मंत्री की अभद्र टिप्पणी-बेटी पराया धन होती है-विदा कर देंगे, टिप्पणी से बवाल, डिलीट किया ट्वीट

सीएम ममता बनर्जी पर टिप्पणी कर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो घिर गए हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर विवादित मीम शेयर किया था, जिसमें ममता को लेकर लिखा था-

ममता पर मोदी के मंत्री की अभद्र टिप्पणी-बेटी पराया धन होती है-विदा कर देंगे, टिप्पणी से बवाल, डिलीट किया ट्वीट

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में तलवारें खिंच गई हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर टिप्पणी करने में जुटे हैं। कई बार तो इन टिप्पणियों का स्तर काफी आक्रामक होने के साथ नीचे तक गिर चुका है। इसके बावजूद दोनों पार्टियां पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर टिप्पणी कर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो घिर गए हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर विवादित मीम शेयर किया था, जिसमें ममता को लेकर लिखा था- 'बेटी पराया धन होती है। इस बार विदा कर देंगे।' बाबुल सुप्रियो ने दरअसल एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें ऊपर ममता बनर्जी की फोटो थी और उसके कैप्शन में लिखा था, 'मैं बंगाल की बेटी हूं।' इसके नीचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह की एक हाथ जोड़े हुए तस्वीर थी, जिसके साथ लिखा था, 'बेटी पराया धन होती है। इस बार विदा कर देंगे।' अपने ट्वीट में बाबुल सुप्रियो ने बताया था कि यह मीम बीजेपी की आसनसोल जिला यूनिट ने किया था।

बाबुल सुप्रियो पर उल्टा पड़ा दांव

यही नहीं ट्विटर पर उनकी पोस्ट के खिलाफ #BanglaNijerMeyekeiChay ट्रेंड करने लगा. इसका अर्थ होता है, बंगाल अपनी ही बेटी चाहता है. पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री डॉ. शशि पंजा ने बाबुल सुप्रियो को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बाबुल सुप्रियो जी मुझे देश में महिलाओं की स्थिति को लेकर चिंता हो रही है. यदि जनप्रतिनिधि ही इस तरह की पितृसत्तात्मक बातें करेंगे तो क्या होगा. मैं बेहद अचंभित हूं कि बीजेपी में इस तरह का लिंगभेद है.

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ममता बनर्जी इस बार चुनाव में पश्चिम बंगाल में दीदी की भूमिका से आगे बढ़ते हुए बेटी के तौर खुद को पेश करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि शनिवार को एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल में टीएमसी के जीतने की भविष्यवाणी की गई है। वहीं बीजेपी के 100 से ज्यादा सीटें जीतने की बात कही गई है।